18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग के खिलाफ उरलुंग के लोगों ने की नारेबाजी

बिजली विभाग के खिलाफ उरलुंग के लोगों ने की नारेबाजी

बरकाकाना. रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के उरलुंग गांव के लोग एक सप्ताह से अंधेरे में रहने को विवश हैं. एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफॉर्मर का केबुल जल गया था. इसके बाद बिजली विभाग से शिकायत की गयी. मंगलवार को बिजली बनी, लेकिन फिर लोग लो वोल्टेज से लोग परेशान हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों की परीक्षा चल रही है. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ग्रामीणों ने मंगलवार को बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. वार्ड पार्षद गीता देवी ने बताया कि चार मार्च से उरलुंग गांव में बिजली आपूर्ति केबुल कटने के कारण बाधित है. बिजली विभाग के एसडीओ से इसकी शिकायत की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. एसडीओ से शिकायत करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. बिजली विभाग होली से पूर्व इस समस्या का समाधान नहीं करेगा, तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे. मौके पर शीला उरांव, मीना देवी, पार्वती देवी, रायमुनी देवी, राधा देवी, आशा देवी, पुरनी देवी, अनिता कच्छप, प्रीति कच्छप, सुषमा देवी, केंदू उरांव, गुड्डू उरांव, गणेश उरांव, बिरसा उरांव, विनोद उरांव, अमन उरांव, गहनी देवी, बाबू उरांव, आशिषउ उरांव, अंकित उरांव, संदीप उरांव, सिकंदर उरांव, सूरज उरांव, मंगल उरांव, दिलीप उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें