बरकाकाना. डीएवी बरकाकाना में छह दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई. समर कैंप में कक्षा एक से सप्तम तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य मो मुस्तफा मजिद ने कहा कि समर कैंप बच्चों के विकास के लिए आयोजित किया गया है. जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व योग को भी जानना जरूरी है. कैंप में बच्चों को योग, आर्चरी, घुड़सवारी, पेंटिग, पॉटरी, जुंबा का प्रशिक्षण दिया जायेगा. योग शिक्षक रंधीर गुप्ता, नरेंद्र कुमार, आर्चरी प्रशिक्षण के लिए नेशनल चैंपियन इन आर्चरी दुर्गावती तथा नेशनल फेम यू ट्यूबर मुकेश शाह व बबलू शर्मा को समर कैंप में शामिल किया गया है. योग शिक्षक ने बताया कि आसन, व्ययाम, ध्यान, प्रणायाम करने से शारीरिक व मानसिक रूप से हम स्वस्थ होते हैं. छात्र-छात्राओं के बीच घुड़सवारी मुख्य आकर्षण का केंद्र था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है