उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया. उरीमारी चेकपोस्ट के समीप गुरुवार की रात होलिका दहन हुआ. पाहन दुधेश्वर राम ने पूजा करायी. लोगों को होली के संदेश से अवगत कराया. ग्रामीणों व स्थानीय व्यवसायियों को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. पूरे इलाके में शुक्रवार व शनिवार दोनों दिन होली की धूम रही. लोगों ने जमकर होली खेली की. एक-दूसरे के घर जाकर विभिन्न पकवानों का आनंद उठाया. युवाओं ने चौक-चौराहे पर डीजे लगाकर नाच-गान के बीच होली मनाया. भुरकुंडा थाना व उरीमारी थाना की पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी. शनिवार देर शाम को सयाल व उरीमारी में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. विजेता को अतिथियों ने नकद पुरस्कार दिया. उरीमारी चेकपोस्ट के समीप महिलाओं ने भी होली मिलन का आयोजन किया. महिलाओं ने नाच-गान के बीच होली मनायी. शुक्रवार को महाप्रबंधक कार्यालय में होली मिलन का आयोजन हुआ. महाप्रबंधक अजय सिंह ने सभी लोगों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर एसओपी अजय कुमार, एसओ इएंडएम अमरेंद्र कुमार, एसओसी एस बसाख, एरिया इंचार्ज एनके सिंह, सयाल पीओ एसएस सिंह, उरीमारी पीओ दिलीप कुमार, बिरसा पीओ सुबोध कुमार, सौंदा डी पीओ रामेश्वर मुंडा, मैनेजर राजेश प्रियदर्शी, मैनेजर पीके सेन गुप्ता ने होली मिलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यूनियन कार्यालय आरसीएमयू में क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने सभी को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर पोटंगा मुखिया चरका करमाली, उरीमारी के उप मुखिया सतीश कुमार, विसमो सचिव महादेव बेसरा, सीताराम किस्कू, कानू मरांडी, विश्वनाथ मांझी, कंचन मांझी, विनोद सोरेन, राजकुमार सिंह, अशोक ठाकुर, राजू ठाकुर, शंभु ठाकुर, जगदीश मेहता, बालेश्वर साव, डॉ सुनील कुमार, अरविंद साव, महेंद्र प्रजापति, राजू पासवान, भोला साव, रंजीत करमाली, बिहारी गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, गब्बर साव, दीपक मेहता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है