फोटो 15गिद्दी7-क्षतिग्रस्त मकान गिद्दी(हजारीबाग). तेज आंधी से बड़काचुंबा गांव में दो लोगों के घरों का एसबेस्टस सीट उड़ गया. दोनों मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. हालांकि एक परिवार के लोग बाल-बाल बच गये हैं. जानकारी मिली है कि बड़काचुंबा गांव के रामनगर टोला में राजेंद्र ठाकुर व मोहन ठाकुर का एसबेस्टस सीट का घर है. सोमवार को तेज आंधी आयी. इससे दोनों घरों का एसबेस्टस सीट उड़ गया है. मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. दोनों परिवार के लोगों को रहने में परेशानी हो रही है. एक अन्य व्यक्ति के घर का एसबेस्टस सीट हवा में उड़ने की सूचना मिली है. राजेंद्र ठाकुर व मोहन ठाकुर ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. ..दो दुकानों में आग लगने से 31 लाख का सामान खाक 15बीएचयू0002-आग की लपटें, 0003-आग बुझाते दमकलकर्मी. भुरकुंडा. भुरकुंडा बाजार मेन रोड हनुमान मंदिर के समीप स्थित सहेली मैचिंग सेंटर व सहेली श्रृंगार स्टोर में मंगलवार की सुबह आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया. सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा ने बरकाकाना से लौटने के क्रम में आग की लपटें देखी. जिसके बाद उन्होंने भुरकुंडा पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर रामगढ़ व जिंदल से पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. संचालक अरविंद श्रीवास्तव ने थाने को दिये गये आवेदन में 25 लाख का नुकसान होने का आकलन किया है. वहीं मैचिंग सेंटर संचालक अरुण कुमार ने छह लाख का सामान जलने की बात कही है. आग कैसे लगी, यह पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है