23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी के आभूषण की खरीद में चितरपुर का अभय सोनी गिरफ्तार

चोरी के आभूषण की खरीद में चितरपुर का अभय सोनी गिरफ्तार

चोरी के आभूषण की खरीद में चितरपुर का अभय सोनी गिरफ्तार ::::25 लाख का सोना एक लाख में खरीदा था अभय, रजरप्पा थाना प्रभारी की तत्परता से मिली सफलता ::: चार थाना की पुलिस ने मिलकर की कार्रवाई रजरप्पा. चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में चितरपुर निवासी अभय सोनी (पिता दीपक सोनी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार शाम रजरप्पा, कसमार, जरीडीह और ओरमांझी थाना की संयुक्त टीम ने ओरमांझी टोल प्लाजा के पास छापेमारी कर उसे दबोच लिया. इस कार्रवाई में रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार की तत्परता और सक्रिय भूमिका अहम रही. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बोकारो जिले के दांतू और बहादुरपुर इलाके में चोरी की बड़ी घटनाएं हुई थीं. इन वारदातों में चोरों ने लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के सोने की चोरी की थी. बताया जाता है कि चोरी का पूरा सोना अभय सोनी ने केवल एक लाख रुपये में खरीदा था. बोकारो जिला की पुलिस ने इन मामलों में शामिल चोर रामगढ़ के कोठार खेरवार मोहल्ला निवासी रवि खेरवार, कोहिनूर खेरवार, अंगरक्षक खेरवार व आशुतोष गुलगुलिया को गिरफ्तार किया, तो पूछताछ के दौरान जेवरात खरीदने में अभय का नाम सामने आया. गिरफ्तार चोर रवि खेरवार की निशानदेही पर कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, जरीडीह थाना प्रभारी विपिन महतो, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार एवं ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल तिवारी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. रजरप्पा थाना प्रभारी ने बताया कि अभय सोनी लंबे समय से चोरी के आभूषणों की खरीद-फरोख्त में शामिल है. कुछ दिन पूर्व गोला में हुई चोरी की घटना में भी चोरी का सोना उसी के पास बेचा गया था. इससे साफ हो गया है कि अभय चोरी के नेटवर्क का अहम हिस्सा है. पुलिस को संदेह है कि उसने कई चोरी की घटनाओं से जुड़े आभूषण को खरीद कर उन्हें खपाया है. गिरफ्तारी के बाद बोकारो जिला की पुलिस अभय को अपने साथ ले गयी है. पुलिस को उम्मीद है कि उसकी निशानदेही पर चोरी के कई मामलों का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel