नीलामी तक रहेंगे सुरक्षा कर्मी कुजू. सांडी निवासी सत्येंद्र प्रसाद सिंह द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा, रामगढ़ शाखा से लिये गये लोन नहीं चुकाने पर प्रशासन ने दो मंजिला मकान पर दखल कब्जा कर बैंक के हवाले कर दिया. इस मामले को लेकर रामगढ़ शाखा मैनेजर जीतेंद्र कुमार महतो ने बताया कि सत्येंद्र प्रसाद सिंह करीब 20 वर्ष पूर्व बैंक से तीन अलग -अलग ऋण भूमि और मकान को गिरवी रख कर करीब 41 लाख लिया था. समय पर लोन की राशि नहीं देने पर यह राशि करीब 55 लाख हो गयी थी. शाखा ने सत्येंद्र सिंह को कई बार लोन चुकाने की बात कही, लेकिन लोन नहीं चुकाने पर इसकी जानकारी रांची मुख्यालय को दी. इसके बाद मुख्यालय ने इसकी सूचना रामगढ़ उपायुक्त को दी. यहां रामगढ़ डीसी के निर्देश पर एसडीओ ने रामगढ़ सीओ रमेश रविदास को बैंक के पक्ष में दखल कब्जा दिलाने का आदेश दिया. इस पर सीओ ने जमीन सहित मकान को सील कर बैंक के हवाले कर दिया. इस संबंध में रामगढ़ सीओ रमेश रविदास ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर दखल कब्जा को लेकर हम सभी सत्येंद्र सिंह के आवास पहुंचे. यहां चार घंटे के बाद दखल कब्जा करा कर आवास को बैंक के हवाले कर दिया गया. नीलामी प्रक्रिया पूरी होने तक 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इधर, भूस्वामी सत्येंद्र प्रसाद सिंह सपरिवार बिना सामान के ही अपने रिश्तेदारों के यहां चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

