21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजारटांड़ का अतिक्रमण होने से संकुचित हो गया है बाजार, आवागमन में परेशानी

बाजारटांड़ का अतिक्रमण होने से संकुचित हो गया है बाजार, आवागमन में परेशानी

::::गोला प्रखंड के पंचायत सचिवालय मगनपुर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गोला. गोला प्रखंड के पंचायत सचिवालय, मगनपुर में सोमवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को रखा. इसमें आवास योजना, पेंशन, भारतमाला परियोजना का मुआवजा, बाजारटांड़ में अतिक्रमण, पंचायत भवन का उपयोग व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से रखे गये. कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जायेगा, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके. पार्क निर्माण नहीं होने से परेशानी : प्रमुख गीता देवी ने कहा कि बाजारटांड़ के पास पुराना पंचायत भवन खाली है. महिला समूह को सभा व बैठक करने के लिए इसे देने की मांग लंबे समय से की जा रही है. अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गयी है. उन्होंने सार्वजनिक शौचालय निर्माण व सरकारी तालाब का सौंदर्यीकरण व पार्क निर्माण की भी मांग की. 60 वर्ष होने पर भी नहीं मिली पेंशन : टिमनी देवी ने कहा कि मेरी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है, लेकिन हमें आज तक वृद्धापेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है. पेंशन को लेकर कई बार आवेदन जमा किया गया है, लेकिन हर बार आवेदन लंबित ही रह जाता है. मेरी उम्र हो गयी है. कोई सहारा भी नहीं है. फिर भी पेंशन स्वीकृत नहीं हो रही है. कच्चे मकान में रहती हूं, पर नहीं मिला आवास : सुलेमानी देवी ने कहा कि खपरैल व कच्चा मकान है. कई बार पीएम आवास व अबुआ आवास के लिए आवेदन दिया. अभी तक किसी भी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला है. सरकारी योजनाएं कागज पर चल रही हैं, लेकिन जमीन पर हमें कुछ नहीं मिल रहा है. पति की मौत के बाद नहीं मिला सरकारी लाभ : सोनिया देवी ने कहा कि पति की मौत गत दिन हो गयी थी. मेरा सहारा छिन गया है. सिर्फ विधवा पेंशन मिलती है. कच्चा मकान के बावजूद आवास का लाभ नहीं मिला है. कई बार आवास को लेकर गुहार लगायी, लेकिन अब तक आवास स्वीकृत नहीं हुआ है. पीएम आवास स्वीकृति के लिए पैसे मांगते हैं : तिलक मुंडा ने कहा कि पिछले दिन पीएम आवास के लिए सर्वे का काम हो रहा है. इसमें पैसे की मांग की गयी थी. नाम सूची में होने के बावजूद आवास का लाभ अभी तक नहीं मिला है. गांव में हर सरकारी काम में बिचौलिये द्वारा पैसे की मांग की जाती है. भारतमाला परियोजना का बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं मिला : रोहित प्रसाद ने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण में मेरी जमीन अधिग्रहित की गयी है, लेकिन बढ़ी हुई जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. फाइल रामगढ़ के अपर समाहर्ता कार्यालय में है. कई बार चक्कर लगाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अतिक्रमण होने से हो रही है परेशानी : आनंद महतो ने कहा कि बाजारटांड़ में चारों ओर जमीन पर अतिक्रमण कर स्थानीय लोगों ने मकान बना दिया है. इससे बाजार संकुचित हो गया है. आवाजाही में दिक्कत हो रही है. बाजार की जमीन की मापी कर अतिक्रमण हटाने से बाजार व्यवस्थित हो सकता है. बिना पैसे के काम नहीं होता है : मुस्लिम अंसारी ने कहा कि जमीन की ऑनलाइन इंट्री कराने के लिए एक वर्ष पूर्व आवेदन दिया था, लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हुआ है. अंचल कार्यालय में बिचौलियों का दबदबा है. बिना पैसा दिये कोई काम नहीं होता है. इंटरनेट सेवा चालू नहीं हुई : जगेश्वर महतो ने कहा कि पंचायत सचिवालय, मगनपुर में कई वर्ष पूर्व झारनेट सेवा के लिए केबल लगाया गया है. अभी तक इंटरनेट सेवा चालू नहीं हो पायी है. पंचायत सचिवालय भवन में लगाया गया सोलर पैनल भी काम नहीं कर रहा है. आवागमन नहीं होने से पुल है बेकार : हरिहर महतो ने कहा कि मगनपुर से रोला के बीच भारतमाला परियोजना के तहत पुल तो बना दिया गया है, लेकिन एक छोर पर एक व्यक्ति का मकान होने के कारण आवागमन शुरू नहीं हो पा रहा है. इसके कारण यह लोगों के लिए बेकार साबित हो रहा है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel