भुरकुंडा. सुंदरनगर स्थित तहसील कार्यालय के समय पर नहीं खुलने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस मामले को लेकर समाजसेवी विश्वरंजन सिन्हा ने कार्यालय पहुंच कर अंचल निरीक्षक कल्याण नायक से मुलाकात की. कहा कि कार्यालय समय से नहीं खुलने के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है. कई लोगों ने कामकाज के बदले पैसे मांगने का भी आरोप लगाया. पाया गया कि कार्यालय में निजी व्यक्ति द्वारा सरकारी दस्तावेज का काम किया जा रहा है. श्री सिन्हा ने चेतावनी दी है कि यदि हालात नहीं सुधरा, तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. डीसी से भी मामले की शिकायत की जायेगी. मौके पर अर्जुन गिरि, उप मुखिया करण सिंह, विक्की सरकार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

