गिद्दी. बकाया मजदूरी की मांग को लेकर रैलीगढ़ा कांटाघर के पास लोकल सेल के मजदूरों का आंदोलन 11वें दिन बुधवार को भी जारी रहा. मजदूरों ने कहा कि जब तक बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं होगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. मजदूरों ने कहा कि जिस लिफ्टर के पास मजदूरी बकाया है, उसकी गाड़ियां परियोजना में घुसने नहीं दी जायेंगी. मजदूरों ने कहा कि वर्षों से जिस प्रकार से लोकल सेल यहां पर चल रहा है, उसी प्रकार से चलेगा. आंदोलन में राजेंद्र गोप, शहीद अंसारी, सुंदरलाल बेदिया, अमृत राणा, चेतन बेदिया, मनीष मांझी, हिरामन मुंडा, नौशाद आलम, हरखू बेदिया, कैलाश महतो, सरयू बेदिया, सुखराम बेदिया, जगमोहन महतो, निर्मल महतो, युनूस अंसारी, जगदीश राम, धनराज महतो, मो. हुसैनी, माधे मुंडा, सुदामा, महादेव बेदिया, विकास बेदिया, सहदेव बेदिया, इस्लाम अंसारी, हकीम अंसारी, जैनूल अंसारी, मजहर मियां, दीपू गंझू, शक्ति बेदिया, किशोर, नरेश, बहादूर, परमेश्वर, बेनी महतो, युगेश बेदिया, सुरेश बेदिया, सोमर महली, चुरामन बेदिया, तुलसी मांझी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

