पतरातू. पतरातू प्रखंड की जयनगर पंचायत अंतर्गत सरैया टोला निवासी अंजलि रानी ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है. 14 नवंबर को बेंगलुरु में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अंजलि ने 142.5 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उनकी इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी है. शुक्रवार को एसएस प्लस टू स्कूल परिसर में शिक्षक व विद्यार्थियों ने अंजलि रानी का स्वागत किया. मौके पर प्राचार्य रवींद्र रविदास, प्रमोद कुमार सिंह, आनंद कुमार चिंतलांगिया, अंशु तिर्की, निर्मला कुमारी, विवेक उरांव, विनोद कुशवाहा, दीपक नारायण, अशोक कुमार, श्वेता कुमारी, सुमित्रा रानी, सोनाली, गोविंद कुमार सिंह, अजीत कुमार, प्रीति कुमारी, प्रभा कुमारी ने अंजलि को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

