20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आलोक स्टील इंडस्ट्रीज के विस्तारीकरण का विरोध

कुजू : प्रदूषण नियंत्रण परिषद, रांची के निर्देश पर शनिवार को मेसर्स आलोक स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में नवप्राथमिक विद्यालय, बूढ़ाखाप में जन सुनवाई कार्यक्रम हुआ. जन सुनवाई कार्यक्रम में रामगढ़ अपर आयुक्त ज्योत्सना सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डीपी सिंह, रांची मुख्यालय के प्रतिनिधि मिथिलेश झा, पर्यावरणीय सलाहकार डॉ विवेक […]

कुजू : प्रदूषण नियंत्रण परिषद, रांची के निर्देश पर शनिवार को मेसर्स आलोक स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में नवप्राथमिक विद्यालय, बूढ़ाखाप में जन सुनवाई कार्यक्रम हुआ. जन सुनवाई कार्यक्रम में रामगढ़ अपर आयुक्त ज्योत्सना सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डीपी सिंह, रांची मुख्यालय के प्रतिनिधि मिथिलेश झा, पर्यावरणीय सलाहकार डॉ विवेक सिंह, आलोक स्टील के परियोजना प्रस्तावक डीके पांडेय शामिल हुए.
जन सुनवाई कार्यक्रम में विस्तारीकरण योजना के तहत स्पंज आयरन से इस्पात संयंत्र, कैपटीव ऊर्जा इकाई के साथ क्षेत्र के विकास के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी. अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली. बूढ़ाखाप के ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष प्रबंधन की कमियों को रखते हुए इसका विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि प्लांट का विस्तारीकरण नहीं होना चाहिए. इसे बंद कर देना चाहिए.
प्रबंधन ने आश्वासन पूरा नहीं किया : ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्लांट लगाते समय प्रबंधन ने कई सुख-सुविधाएं मुहैया करने का आश्वासन दिया था, लेकिन प्रबंधन ने वायदा पूरा नहीं किया.
ग्रामीणों ने कहा कि प्लांट से प्रतिदिन धुअां निकलते रहता है. इससे पूरा क्षेत्र प्रदूषित हो गया है. इससे लोग बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं. यहां की भूमि जो पहले खेतीहर थी, अब वह बंजर हो चुकी है. किसी प्रकार की खेती हम सब किसान नहीं कर पा रहे हैं. कृषि ही इस क्षेत्र का मुख्य पेशा है.
आज खेती नहीं होने के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन ने प्लांट के अंदर डीप बोरिंग करायी है. इसके कारण इस इलाके का जलस्तर भी नीचे चला गया है. पेयजल के लिए लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़कों की हालत दयनीय है. अधिकारियों ने ग्रामीणों द्वारा रखी गयी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया. मौके पर खागेश्वर महतो, हेमलाल महतो, तिलू महतो, अघनु महतो, नारायण महतो, सुरेंद्र कुमार, करमी देवी, प्रदीप पटेल, प्रेम कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel