Advertisement
ईंट भट्ठे में छापामारी, 25 टन कोयला जब्त
रामगढ़ : रामगढ़ एसपी के नेतृत्व में कुंदरू सरैया के कई ईंट -भट्ठों में अवैध कोयला खपाने को लेकर मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार सुबह तक छापामारी की गयी. पुलिस ने लगभग 25 टन अवैध कोयला जब्त किया है. जब्त कोयला को पुलिस लाइन में रखा गया है. पुलिस ने बबलू कुमार व मनोज […]
रामगढ़ : रामगढ़ एसपी के नेतृत्व में कुंदरू सरैया के कई ईंट -भट्ठों में अवैध कोयला खपाने को लेकर मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार सुबह तक छापामारी की गयी. पुलिस ने लगभग 25 टन अवैध कोयला जब्त किया है. जब्त कोयला को पुलिस लाइन में रखा गया है. पुलिस ने बबलू कुमार व मनोज महतो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. छापामारी के दौरान पुलिस ने आठ ईंट -भट्ठों में जाकर कोयला से संबंधित पूछताछ व जानकारी ली.
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामगढ़ कमलेश पासवान ने बताया कि कुंदरू सरैया के कई ईंट भट्ठों में छापामारी की है. मुंशी को हिरासत में लिया गया है. जांच के बाद संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं, बरकाकाना ओपी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मंगलवार देर रात डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में अवैध कोयले को ले कर अभियान चलाया गया़ विभिन्न भट्ठों पर जांच अभियान चलाया गया़ घुटूवा, केलुवापतरा, दुर्गी, पीरी, सीसीएल आवासीय परिसर में अवैध कोयला को ले कर छापेमारी अभियान चलाया गया़ मौके पर ओपी प्रभारी अर्जुन उरांव, सअनि उदय चौधरी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement