17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 हजार रुपये वसूले जायेंगे

डीटीओ ने हेलमेट पहन कर व जरूरी कागजात लेकर चलने का दिया निर्देश पांच ट्रैक्टर किये गये जब्त बरकाकाना : केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना मुख्य द्वार के समीप मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के नेतृत्व डीटीओ रामगढ़ संजीव कुमार व ओपी प्रभारी अर्जुन उरांव कर रहे थे. […]

डीटीओ ने हेलमेट पहन कर व जरूरी कागजात लेकर चलने का दिया निर्देश
पांच ट्रैक्टर किये गये जब्त
बरकाकाना : केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना मुख्य द्वार के समीप मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के नेतृत्व डीटीओ रामगढ़ संजीव कुमार व ओपी प्रभारी अर्जुन उरांव कर रहे थे. अभियान के दौरान सैकड़ों दोपहिया, चार पहिया वाहनों व ट्रैक्टर के कागजात की जांच की गयी. दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट के अलावा वाहनों के लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, फिटनेस, प्रदूषण से जुड़े कागजात की जांच हुई. कागजात नहीं प्रस्तुत करने वालों पर जुर्माना लगाया गया. कुछ दोपहिया वाहन चालकों ने दलील दी कि उनका घर लोकल एरिया में है.
इस पर डीटीओ श्री कुमार ने कहा कि घर से निकलते ही हेलमेट लगाना अनिवार्य है. दुर्घटना से बचाव के लिए लोकल एरिया का होना सुरक्षा की गारंटी नहीं होती है. डीटीओ ने लोगों से हेलमेट का प्रयोग करने व सभी जरूरी कागजात लेकर चलने की बात कही. चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने का निर्देश दिया. इस जांच अभियान की खबर मिलने रामगढ़-पतरातू मार्ग पर वाहनों का चलना बंद हो गया. जांच अभियान से बचने के लिए कई यात्री वाहनों ने सवारी को जहां-तहां उतार कर चलते बने. स्कूलों के लिए चलने वाले छोटे वाहन भी आवाजाही से कतरा रहे थे.
ऐसे में बच्चों को पैदल जाते देखा गया. बाद में स्कूली वाहनों को बुलाकर बच्चों को बैठाया गया. स्कूल वैन, दूध वाहन आदि को नियमों का पालन करने की हिदायत देकर छोड़ा गया. अभियान के दौरान लगभग 30 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया. पांच ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें