थाना गेट के समीप सड़क पार कर रहे थे रामधनी
Advertisement
ट्रक व बाइक की टक्कर में एक की मौत
थाना गेट के समीप सड़क पार कर रहे थे रामधनी मांडू : मांडू थाना गेट पर हुई 609 ट्रक आैर मोटरसाइकिल की टक्कर में रामधनी साव गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए ले जाने के दाैरान उनकी माैत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, 15 माइल इंद्रा निवासी रामधनी साव (पिता सरजू) […]
मांडू : मांडू थाना गेट पर हुई 609 ट्रक आैर मोटरसाइकिल की टक्कर में रामधनी साव गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए ले जाने के दाैरान उनकी माैत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, 15 माइल इंद्रा निवासी रामधनी साव (पिता सरजू) शनिवार की शाम मोटरसाइकिल से थाना गेट के समीप डिवाइडर से सड़क पार कर रहे थे.
इसी दौरान रामगढ़ से हजारीबाग की ओर से जा रहे 609 ट्रक (जेएच 02एइ – 3483) ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इसमें रामधनी साव गंभीर रूप से घायल हो गये. मांडू पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से रामधनी को सीएचसी मांडू में भरती कराया गया. डॉ विक्रम ने प्राथमिक उपचार कर रांची, रिम्स रेफर कर दिया.
रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि एक ही दिन में दो घटना हो गयी है. प्रशासन से थाना गेट समेत चौक चैराहों पर ब्रेकर लगाने की मांग की गयी है, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. ब्रेकर नहीं लगाने पर आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement