17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत-प्रतिशत शौचालय का उपयोग करें : उपायुक्त

कुजू : रामगढ़ जिला पूरे राज्य में अभी तक ओडीएफ के मामले में बेहतर कार्य कर रहा है. अभी भी 15 प्रतिशत की आबादी खुले में शौच के लिए जाती है. ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए पंचायत प्रतिनिधि उनका भी शौचालय बनाने का काम करें. उक्त बातें मुख्य अतिथि रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी […]

कुजू : रामगढ़ जिला पूरे राज्य में अभी तक ओडीएफ के मामले में बेहतर कार्य कर रहा है. अभी भी 15 प्रतिशत की आबादी खुले में शौच के लिए जाती है. ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए पंचायत प्रतिनिधि उनका भी शौचालय बनाने का काम करें. उक्त बातें मुख्य अतिथि रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहीं. वे गुरुवार को कुजू पश्चिमी पंचायत सचिवालय में आयोजित समारोह में लाभुकों को चेक वितरण कर रही थीं. उन्होंने ग्रामीणों से शत-प्रतिशत शौचालय के उपयोग की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर वे शौचालय का उपयोग नहीं करेंगे, तो उनके अंदर कई बीमारियां फैलेंगी.
उन्होंने महिला समूह के लोगों से क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने को कहा. उन्होंने स्वत: शौचालय बनानेवाले 20 लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया. डीडीसी सुनील कुमार ने कहा कि यहां के ग्रामीणों के घरों में जल्द ही पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. दमोदर नद रामगढ़ से जल लाकर पाइप के माध्यम से गांव में पेयजलापूर्ति की जायेगी. कार्यपालक अभियंता प्रभुदयाल मंडल, डीआरडीए ज्योत्सना सिंह, सीडीपीओ सुरभि सिंह, जीतेंद्र कुमार, राम कुमार, जिप सदस्य नरेश महतो, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, रंजीत सिन्हा ने भी अपने विचार रखे. अतिथियों का स्वागत मुखिया व पंसस ने किया. समारोह की अध्यक्षता मुखिया नीतू देवी ने की.
संचालन धर्मराज राम ने किया. मौके पर अशोक कुमार, उषा देवी, सरस्वती देवी, सुरेश कुमार केशरी, संतोष प्रसाद, प्रेम प्रसाद, बद्री प्रसाद, कुलेश्वर, अजीज, संतोष प्रसाद, संतोष, शिबू, मनीष, वरुण सिन्हा, रंजन, अजय, शंभु, मेघलाल, अरविंद राम, विनोद, मुकेश, रोमी, प्रकाश, शन्नी वर्मा, चंचल, चंपा मौजूद थे.
ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा आवेदन : ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर उपायुक्त को आवेदन सौंपा. इसमें ट्रांसपोर्ट नगर, कुजू चौक व बाजारटांड़ में शौचालय निर्माण कराने, पुराने एनएच 33 से होकर बसों के गुजरने, कुजू बस्ती में नाली निर्माण कराने, बाजारटांड़ में शेड बनाने, वन विभाग द्वारा केबीगेट निवासी नारायण पासवान के तोड़े गये आवास को बनाने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें