21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सेवक व बीपीओ घूस लेते गिरफ्तार

हजारीबाग/बरवाडीह : एसीबी ने बुधवार को लातेहार और हजारीबाग जिले से दो कर्मचारियों को घूस लेते गिरफ्तार किया. लातेहार के बरवाडीह अनुमंडल के छेंचा पंचायत के पंचायत सेवक राजेंद्र उरांव को सिंचाई कूप की राशि देने के एवज में बुधनी देवी से पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया. वहीं हजारीबाग जिले के बड़कागांव […]

हजारीबाग/बरवाडीह : एसीबी ने बुधवार को लातेहार और हजारीबाग जिले से दो कर्मचारियों को घूस लेते गिरफ्तार किया. लातेहार के बरवाडीह अनुमंडल के छेंचा पंचायत के पंचायत सेवक राजेंद्र उरांव को सिंचाई कूप की राशि देने के एवज में बुधनी देवी से पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया. वहीं हजारीबाग जिले के बड़कागांव के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) संतोष कुमार को डोभा निर्माण कार्य का बिल फाइनल करने के नाम पर पारो देवी से दस हजार रुपये घूस लेते प्रखंड कायार्लय से पकड़ा गया.
बुधनी देवी को कर्ज लेना पड़ा था : छेंचा पंचायत (बरवाडीह) के पुटूआगढ निवासी बुधनी देवी को वर्ष 2013-14 मेें सिंचाई कूप आबंटित किया गया था. सिंचाई कूप का निर्माण पूरा करने के लिए लाभुक को कर्ज लेना पड़ा था. राशि निकासी के नाम पर पंचायत सेवक राजेंद्र उरांव ने रिश्वत की मांग की. बुधनी देवी के पुत्र ने विजय पूर्ति ने इसकी सूचना पलामू एसीबी को दी. इसके बाद बरवाडीह बस पड़ाव के समीप चाय दुकान में घूस लेते राजेंद्र को गिरफ्तार किया गया.
बीपीओ ने 15 हजार रुपये मांगी थी रिश्वत : बड़कागांव के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार नापोखुर्द पंचायत के आसनाटांड़ की पूर्व पंसस पारो देवी से डोभा निर्माण कार्य के बिल फाइनल करने के एवज में 15000 रुपये घूस मांग रहा था. पीड़िता ने इसकी शिकायत एसीबी से की. इसके बाद एसीबी ने उसे घूस लेते गिरफ्तार किया. छापामारी टीम में डीएसपी प्राण रंजन समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें