Advertisement
11 सौ बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया
भुरकुंडा : हनुमान जयंती के अवसर पर मंगलवार को भुरकुंडा, भदानीनगर, लपंगा, सेंट्रल सौंदा, सौंदा डी, रिवर साइड, बलकुदरा, लबगा, रसदा आदि क्षेत्र में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. भुरकुंडा स्थित इच्छापूरण बाला जी हनुमान मंदिर सह खोपड़िया बाबा धर्मशाला में 11 सौ बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. पूजा-अर्चना के बाद […]
भुरकुंडा : हनुमान जयंती के अवसर पर मंगलवार को भुरकुंडा, भदानीनगर, लपंगा, सेंट्रल सौंदा, सौंदा डी, रिवर साइड, बलकुदरा, लबगा, रसदा आदि क्षेत्र में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया.
भुरकुंडा स्थित इच्छापूरण बाला जी हनुमान मंदिर सह खोपड़िया बाबा धर्मशाला में 11 सौ बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण हुआ. मौके पर परमजीत सिंह धामी, सुरेश उपाध्याय, राजेंद्र शर्मा, सुखदेव प्रसाद, सत्यनारायण महतो, योगेश दांगी, मनोज राज, अनूप पाठक, अखिलेश्वर मिश्रा, ओम प्रकाश अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, अमित अकेला, अंकित, विमला देवी, मीना देवी, जितनी कुमारी, साधना, सविता कौर, रितिका, बबली, कोमल, बबीता साहू उपस्थित थे.
दूसरी ओर, हनुमान जयंती के मौके पर बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी ने थाना मैदान स्थित काली मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया. पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर हनुमान चालीसा के पाठ से क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. इस अवसर पर बजरंग दल पतरातू प्रखंड संयोजक शंकर यादव, राजेश, सुनील, लक्ष्मीकांत, संजय कुमार, राजू, विजेंद्र, नीतेश, राहुल सहित दुर्गा वाहिनी की आरती, हेमा, मेघा, काजल, रानी, गुड़िया, पूनम, निशा, रेखा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement