चितरपुर : प्रखंड के संत पैट्रिक चर्च में पाम संडे पर्व के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ईसाई धर्मावलंबी शामिल हुए. पादरी एन भेंगरा के द्वारा प्रार्थना सभा कराये जाने के साथ इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के आदर्श को अपनाये, इससे जीवन सफल हो जायेगा. लेंट के चालीसवां पर प्रभुवर को मसीही लोग पाम प्रभुवर के रूप में मनाते है. यीशु मसीह अपने जीवन के अंतिम सप्ताह में फसह पर्व के अवसर पर गधी के बच्चे के ऊपर सवार होकर यरुश्लम मंदिर में राजा के रूप में प्रवेश किया था.
उस समय लोगों ने उनका स्वागत रास्ते में कपड़ा बिछा कर व पेड़ की डालिया काट कर हाथ में खजूर की झोलियों के साथ किया था. इसलिए इस दिन का खास महत्व है. मौके पर मनीष हांसदा, श्रील हांसदा, अभय दास, अंजना हांसदा, सेंडी हांसदा, अंशुलेन, अदिति तिग्गा, बुकूल खलको, विश्वासी दास, स्नेहा, पियारी राजेल, अशोक मुनी, अनूप मुनी, उषा लकरा, सेल्बिना दास, नूतन दास, सांता तिर्की, विनीता राजेल, संजय राजेल, सुधीर तिग्गा, सुभाषिणी तिग्गा व अन्य मौजूद थे.