गिद्दी(हजारीबाग) : महात्मा गांधी उच्च विद्यालय कोदवे में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता नरेश महतो ने की. संचालन श्यामदेव महतो ने किया. बैठक में विद्यालय के विकास व उत्थान तथा नामांकन पर बल दिया गया. बैठक में कहा गया कि शैक्षणिक स्तर में सुधार करने के लिए अनुशासन जरूरी है.
इसकी अलग पहचान के लिए सभी लोगों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करना होगा. इससे संबंधित कई अन्य बातों पर चर्चा की गयी. बैठक में जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, पंसस पुरुषोत्तम करमाली, उमेश करमाली, गुलचंद महतो, धनेश्वर महतो, सर्वेश, रामेश्वर महतो, मनोज महतो, मोहनलाल महतो, वृजनंदन महतो, बैजनाथ महतो, मिठू महतो, नारायण सिंह, शिक्षिका भारती, अनिल शर्मा, तारकेश्वर ठाकुर, मुकेश कुमार, कौशल्या, पूनम, नागो महतो, गोपाल ठाकुर उपस्थित थे.