10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क उदघाटन की तैयारी पर विमर्श

कुजू. भाजपा मांडू प्रखंड समिति की बैठक शुक्रवार को कुजू दक्षिणी पंचायत सचिवालय में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोहर गुप्ता ने की. बैठक में भाजपा मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह, रंजीत सिन्हा उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं ने 19 मार्च को कुजू चौक से सरना स्थल तक बनी सड़क के उदघाटन की तैयारी […]

कुजू. भाजपा मांडू प्रखंड समिति की बैठक शुक्रवार को कुजू दक्षिणी पंचायत सचिवालय में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोहर गुप्ता ने की. बैठक में भाजपा मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह, रंजीत सिन्हा उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं ने 19 मार्च को कुजू चौक से सरना स्थल तक बनी सड़क के उदघाटन की तैयारी पर चर्चा की. कहा कि उक्त सड़क का उदघाटन केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा व सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी है.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि बूथ कमेटी का गठन 31 मार्च तक किया जायेगा. कार्यकर्ताओं ने यूपी सहित अन्य राज्यों में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ को बधाई दी. बैठक में प्रो खिरोधर प्रसाद साहू, प्रवीण मेहता, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, रतन प्रसाद, हेमंत सिंह, रणधीर सिंह, उमेशचंद्र पटेल, दशरथ प्रसाद केशरी, विद्याभूषण त्रिवेदी, अखिलेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार, चंदू केशरी, नरेश गुप्ता, आशुतोष सिंह, जनक प्रसाद, श्रवण सिंह, रंजीत सिंह, मनोज कुमार सिंह, श्याम सिंह, देवकुमार पाठक, संजय कुमार, राजेंद्र सिंह, रणधीर कुमार, छोटेलाल प्रसाद, तालेश्वर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें