21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल से इंजीनियरों को नहीं मिलेगी छुट्टी

अभियंताओं व पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक हुए मोबाइल बंद होने पर होगी कार्रवाई रामगढ़ : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने लोगों को आश्वस्त किया है कि गरमी के मौसम में राज्य में पेयजल संकट नहीं होने दिया जायेगा. लोगों की सुविधाअों के लिए संबंधित अभियंताओं व पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर […]

अभियंताओं व पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक हुए
मोबाइल बंद होने पर होगी कार्रवाई
रामगढ़ : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने लोगों को आश्वस्त किया है कि गरमी के मौसम में राज्य में पेयजल संकट नहीं होने दिया जायेगा. लोगों की सुविधाअों के लिए संबंधित अभियंताओं व पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया गया है.
प्रत्येक प्रखंड में कनीय अभियंता व सहायक अभियंता को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. उन्हें हमेशा मोबाइल पर उपलब्ध रहने को कहा गया है. मोबाइल बंद होने पर कार्रवाई की जायेगी. प्रत्येक नोडल पदाधिकारी को क्षेत्रवार ह्वाटसएप ग्रुप बना कर ग्रुप में जल सहिया, मुखिया, बीडीअो, सीअो सीडीपीअो के साथ-साथ संबंधित सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता व अधीक्षण अभियंता को रखने का निर्देश दिया गया है. अधीक्षण अभियंता भी ह्वाटसएप ग्रुप बनायेंगे.
इस ग्रुप में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता रहेंगे, जो प्रतिदिन अपने कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस ग्रुप में अभियंता प्रमुख, पीएमयू निदेशक व क्षेत्रीय मुख्य अभियंता भी रहेंगे. प्रमंडल एवं प्रखंडवार कंट्रोल रूम बनाया गया है. मुख्यालय स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है.
मरम्मत के अभाव में कोई भी चापानल बंद नहीं हो, इस पर निगरानी रखी जा रही है. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बताया कि एक अप्रैल से 30 जून तक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सभी अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. सभी पदाधिकारी अपने-अपने पदस्थापित क्षेत्र में रहेंगे. ग्रामीण इलाकों में टैंकर से भी जलापूर्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें