Advertisement
सड़क पर बने अस्थायी ठोकर दुर्घटना का कारण
टेंपो से केदला जा रहे थे, टेंपो से गिरने पर हाइवा ने रौंदा कुजू : पी क्षेत्र के महतो टोला आइडब्ल्यूएसपी आरा-सारूबेड़ा के समीप हाइवा की चपेट में आने से सोमवार की सुबह केदला डीएवी पब्लिक स्कूल के लाइब्रेरियन प्रेम कुमार (33) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके […]
टेंपो से केदला जा रहे थे, टेंपो से गिरने पर हाइवा ने रौंदा
कुजू : पी क्षेत्र के महतो टोला आइडब्ल्यूएसपी आरा-सारूबेड़ा के समीप हाइवा की चपेट में आने से सोमवार की सुबह केदला डीएवी पब्लिक स्कूल के लाइब्रेरियन प्रेम कुमार (33) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया. प्रेम कुमार पिता गिरजा प्रसाद स्टील गेट धनबाद के निवासी थे. वे केदला जाने के लिए देर रात धनबाद से रामगढ़ पहुंचे थे. उन्होंने यहां से टेंपो संख्या जेएच 24ए- 4997 को रिजर्व कर अहले सुबह 4 बजे केदला जा रहे थे.
इसी बीच आइडब्ल्यूएसपी सारूबेड़ा के समीप बने अस्थायी ठोकर से टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. टेंपो के पलटने से प्रेम कुमार सड़क पर गिर गये. इसी दौरान पीछे से रहे हाइवा ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौत पर हो गयी. घटना के बाद मौके से टेंपो चालक फरार हो गया. बाद में घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.
विद्यालय कर्मी की पुलिस से हुई नोक-झोंक : घटना की सूचना जैसे ही विद्यालय कर्मियों को मिली वे घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. घटना स्थल पर पहुंचे विद्यालय कर्मियों ने बताया कि सड़क पर बनाये गये अस्थायी ठोकर को दुर्घटना का कारण बताकर पुलिस से ठोकर को हटाने की मांग की गयी. विद्यालय कर्मियों ने कहा कि लोग अपनी मनमानी दिखाते हुए जहां-तहां अस्थायी ठोकर का निर्माण करा देते हैं. इस दौरान विद्यालय कर्मी ओपी परिसर में ही जमादार अशोक सिंह से काफी उलझ गये.
कोयला लोड डंपर पलटा, चालक बचा
केदला. वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर स्थित चुटूटा नदी पुल के समीप रविवार की देर शाम एक कोयला लोड डंपर अनियंत्रित हो कर पलट गया. हादसे में चालक बालदेव महतो बाल गाल बच गया. डंपर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. तापीन उत्खनन परियोजना से डंपर संख्या जेएच 02 पी 8432 कोयला लोड कर बसंतपुर वाशरी आ रहा था. इसी बीच वाशरी जाने के क्रम में चुटूआ नदी पुल के समीप डंपर का ब्रक फेल हो गया. डंपर सड़क के किनारे पलटी गयी. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement