Advertisement
यज्ञ मंडप में वैष्णवी व भगवान विष्णु की प्रतिमा हुई स्थापित
रामगढ़ : माता वैष्णो देवी मंदिर में सात दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को गणेश पूजन, नवग्रह एवं श्रीमंत्र पूजा हुई. इसके बाद यज्ञ मंडप में मां वैष्णवी, महालक्ष्मी व भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित की गयी. आचार्य गोविंद शर्मा सहित आठ पंडितों ने गणेश पूजा, निशान पूजा, मंडप प्रवेश, वेदी पूजा करायी. सभी […]
रामगढ़ : माता वैष्णो देवी मंदिर में सात दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को गणेश पूजन, नवग्रह एवं श्रीमंत्र पूजा हुई. इसके बाद यज्ञ मंडप में मां वैष्णवी, महालक्ष्मी व भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित की गयी. आचार्य गोविंद शर्मा सहित आठ पंडितों ने गणेश पूजा, निशान पूजा, मंडप प्रवेश, वेदी पूजा करायी. सभी अनुष्ठानों के मुख्य यजमान मनीष मारवाह व उनकी पत्नी नमिता मारवाह हैं. माता वैष्णो देवी मंदिर को फूलों से सजाया गया है. सुबह पांच बजे से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुअों की भीड़ जमा हो गयी थी.
माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट आैर पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष एससी वासुदेवा, महासचिव महेश मारवाह, मनोहर लाल मारवाह, सुभाष चंद्र मारवाह, नरेश चंद्र मारवाह, सुशील खोसला, राजेंद्रपाल मारवाह, ओमकार मलहोत्रा, सकत्तर लाल सिल्ली, सुखदेश भनोट, जेके शर्मा, सुरेंद्र सोबती, रमण मेहरा, संजीव चड्डा, मनजीत साहनी, हेमेंद्र, बलवंत राय, गुरमीत, कैलाश, विश्वनाथ, राजीव, अनिल छाबड़ा, हरीश, वेद आनंद, संजीव मारवाह, अश्वनी शर्मा, राजकमल माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement