Advertisement
पत्ता-पत्ता फूल-फूल या रसूल या रसूल
रामगढ़ : रामगढ़ व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में सोमवार को पैगंबर साहब के जन्मदिवस पर जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस में काफी संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी इस्लामी झंडे के साथ शामिल हुए. शहर के गोल पार, नयीसराय, सौदागर मुहल्ला, दुसाध मुहल्ला समेत अनेक स्थानों से मुसलिम धर्मावलंबियों ने जुलूस निकाला. बाजे-गाजे के साथ निकाले गये […]
रामगढ़ : रामगढ़ व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में सोमवार को पैगंबर साहब के जन्मदिवस पर जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस में काफी संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी इस्लामी झंडे के साथ शामिल हुए. शहर के गोल पार, नयीसराय, सौदागर मुहल्ला, दुसाध मुहल्ला समेत अनेक स्थानों से मुसलिम धर्मावलंबियों ने जुलूस निकाला. बाजे-गाजे के साथ निकाले गये जुलूस में मुसलिम धर्मावलंबी पत्ता-पत्ता फूल-फूल या रसूल या रसूल आदि नारे लगाते चल रहे थे. साथ ही जुलूस में पैगंबर साहब के जीवन से संबंधित बातों को बताते हुए मौलाना चल रहे थे. जुलूस में नात भी पढ़ा जा रहा था. निकाले गये जुलूस में देशभक्ति का जज्बा भी नजर आया. जुलूस में काफी संख्या में लोग राष्ट्रीय झंडा तिरंगा लेकर शामिल थे. शहर भ्रमण के बाद जहां-जहां से जुलूस प्रांरभ हुआ था वहां वापस पहुंच कर जुलूस संपन्न हुआ.
जगह-जगह हुआ मिलाद का आयोजन
घाटोटांड : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस वेस्ट बोकारो व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर स्थानीय सेंट्रल साइट जामा मसजिद से जुलूस निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
इस मौके पर जगह-जगह मिलाद का आयोजन किया गया. सेंट्रल साइट शॉपिंग सेंटर में कुरैशी मुहल्ला के लोगों द्वारा व स्थानीय व्यवसायियों ने मिलाद का आयोजन किया तथा मिठाईयां व शिरनी का वितरण किया. इसमें मौलाना एकबाल, मो अरमान कुरैशी,कुतुब कुरैशी, मो सेराज, मो इनूस, मो असलम, माे अलाउदीन कुरैशी, मो शहजाद, मो शेरू कुरैशी, मो जैकी,मो जमाल, मो इम्तियाज अंसारी, फकरूदीन सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement