Advertisement
कामगारों को नहीं मिला एडवांस, हंगामा
दो दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे हैं कैशियर व सुरक्षा कर्मी बैंक ने कहा : आरबीआइ का डिटेल सर्कुलर नहीं मिला उरीमारी :दो दिनों से एडवांस के रूप में 10 हजार रुपये पाने के इंतजार में परियोजना पहुंच रहे सीसीएल के कामगारों को मंगलवार को भी निराशा हाथ लगी. मंगलवार को घंटों इंतजार […]
दो दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे हैं कैशियर व सुरक्षा कर्मी
बैंक ने कहा : आरबीआइ का डिटेल सर्कुलर नहीं मिला
उरीमारी :दो दिनों से एडवांस के रूप में 10 हजार रुपये पाने के इंतजार में परियोजना पहुंच रहे सीसीएल के कामगारों को मंगलवार को भी निराशा हाथ लगी. मंगलवार को घंटों इंतजार के बाद जब बैंक से बांटने के लिए पैसा नहीं पहुंचा, तब उरीमारी परियोजना कार्यालय में जुटे कामगारों ने जम कर नारेबाजी की. कहा कि अब हमलोगों के पास दैनिक खर्च के लिए भी नकद नहीं है.
ऐसे में प्रबंधन वैकल्पिक व्यवस्था करे. मंगलवार को पूरे दिन कामगार कामकाज छोड़ कर पैसा लेने पहुंचे थे. प्रबंधन द्वारा भी अपने परियोजना कार्यालयों में कैशियर की तैनाती कर दी गयी थी. साथ ही सीसीएल सुरक्षाकर्मी व उरीमारी, भुरकुंडा पुलिस से बैंक से पैसा लाने के लिए सुरक्षा की मांग भी की गयी थी. सोमवार व मंगलवार लगातार दो दिन कैशियर सौंदा स्थित एसबीआइ बैंक में पैसा लेने गये, लेकिन पैसा नहीं मिला. मंगलवार को भी कैशियर, सुरक्षाकर्मी व पुलिस बैंक में दोपहर बाद तक बैठे रहे. नोटबंदी के बाद से सीसीएल के कामगारों के समक्ष नकदी का संकट उत्पन्न हो गया है. वे कामकाज छोड़ कर बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं.
आरबीआइ का नहीं आया है निर्देश
एसबीआइ सौंदा शाखा के प्रबंधक बी पासवान ने बताया कि आरबीआइ द्वारा सीसीएल को किसी भी तरह का भुगतान करने के लिए डिटेल्स सर्कुलर नहीं मिला है.
इस कारण पैसा देने में असमर्थ हूं. साथ ही एसबीआइ के मुख्यालय से भी इस बारे में स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है. इधर, एसबीआइ सौंदा में सोमवार व मंगलवार को कोई भी ग्राहक पैसा एक्सचेंज करने नहीं पहुंचा. यहां पर सिर्फ पैसा जमा व निकासी की गयी. सीसीएल के अधिकारी इस बाबत कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते रहे.
बरका-सयाल क्षेत्र के उरीमारी, बिरसा, सौंदा डी, सयाल, भुरकुंडा, सयाल जीएम यूनिट में एडवांस के तौर पर कामगारों को नवंबर माह के वेतन से 10 हजार रुपये दिये जाने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए सीसीएल द्वारा चेक भी काट दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement