14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक हर हाल में मंगायें विद्यार्थियों की पोशाक

उपायुक्त ने सर्व शिक्षा अभियान व आपूर्ति विभाग की समीक्षा की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करे अधिकारी रामगढ़ : सर्व शिक्षा अभियान व आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक मंगलवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्कूलों में […]

उपायुक्त ने सर्व शिक्षा अभियान व आपूर्ति विभाग की समीक्षा की

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करे अधिकारी

रामगढ़ : सर्व शिक्षा अभियान व आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक मंगलवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से ली. साथ ही स्कूलों में बेंच-डेक्स खरीदने में उसके गुणवत्ता पर ध्यान रखने का निर्देश दिया.

छात्र-छात्राओं के पोशाक 30 नवंबर तक हर हाल में मंगाने का निर्देश दिया. साथ ही जिन स्कूलों में विद्युत व्यवस्था नहीं है जल्द से जल्द वैसे स्कूलों में वायरिंग करा कर विद्युत कनेक्शन लेने का निर्देश दिया़ सभी बच्चों का आधार इनरॉलमेंट कराने का निर्देश दिया गया.

नि:शक्त बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सिदो-कान्हू जिला मैदान में उनका कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया. सभी बीओ को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्कूल नही आने वाले बच्चों का आकड़ा तैयार कर जल्द से जल्द जिला को रिपोर्ट करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें