17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्थागत प्रसव को बढ़ायें

उपायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, कहा सदर अस्पताल में एक माह में एनआइसीयू खोलने का निर्देश रामगढ़ : उपायुक्त कक्ष में बुधवार को स्वास्थय विभाग की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की. बैठक में उपायुक्त ने राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं के संदर्भ में क्रमवार जानकारी लेने के बाद […]

उपायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, कहा
सदर अस्पताल में एक माह में एनआइसीयू खोलने का निर्देश
रामगढ़ : उपायुक्त कक्ष में बुधवार को स्वास्थय विभाग की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की. बैठक में उपायुक्त ने राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं के संदर्भ में क्रमवार जानकारी लेने के बाद संस्थागत प्रसव में आयी कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सकों को निर्देश दिया कि वे संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए कारगर कदम उठायें. इसके अलावा जच्चा-बच्चा मृत्यु दर को शून्य पर लाने के लिए कारगर कदम उठाते हुए हर तरह का प्रयास करने का निर्देश सभी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया.
पतरातू में कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए एमटीसी केंद्र नहीं होने पर नजदीकी एमटीसी केंद्र में बच्चों को रेफर करने का आदेश उपायुक्त ने दिया. उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारियों से बच्चों को नजदीकी एमटीसी केंद्र पंहुचाने के लिए हमेशा तैयार रहने काे कहा. बैठक में सुदूर ग्रामीण इलाकों में कुपोषित बच्चों के ईलाज के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन खरीदने का भी निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि एक महीने के अंदर नवजात बच्चों के इलाज के लिए एनआइसीयू केंद्र खोलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें