Advertisement
प्रदूषण रोकने के लिए फैक्टरी बंद करने की मांग
भदानीनगर. प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों की बैठक चैनगड्डा गरेवाटांड़ में हुई. अध्यक्षता ललिता देवी ने की. संचालन रीना देवी ने किया. बैठक में वेंकटेश स्पंज आयरण फैक्टरी द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण पर गहरी चिंता जतायी गयी. कहा गया कि फैक्टरी से प्रदूषण नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. इसलिए इस बार हम लोग फैक्टरी […]
भदानीनगर. प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों की बैठक चैनगड्डा गरेवाटांड़ में हुई. अध्यक्षता ललिता देवी ने की. संचालन रीना देवी ने किया. बैठक में वेंकटेश स्पंज आयरण फैक्टरी द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण पर गहरी चिंता जतायी गयी. कहा गया कि फैक्टरी से प्रदूषण नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. इसलिए इस बार हम लोग फैक्टरी को बंद कराने की मांग को लेकर राज्यपाल,सीएम व डीसी को ज्ञापन देंगे.
इसकी प्रतिलिपि सभी संबंधित अधिकारियों को दी जायेगी. बैठक में पालको देवी, मंजू लिंडा, सरिता देवी, सुमन देवी, संजू देवी, पालो देवी, मीना देवी, सोमरी देवी, शांति देवी, आंचल देवी, फुदकी देवी, फुदनी देवी, सबिता, लक्ष्मी, मैनी, मुन्नी, सुमी, शालो, द्वारिका महतो, अरुण उरांव, बालदेव उरांव, सूरज उरांव, गोविंद महतो, संदीप टोप्पो, कैलाश, महावीर, अरविंद, दुखन, टिंकू, कमल, बिनोद, आकाश, राजेश, राजू, सुधीर, संजय, सनोज, बिनोद, इंद्रदीप सहित चैनगड्डा, चोरधरा, अंबाटांड़, गरेवाटांड़ व अन्य जगह के लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement