Advertisement
दिव्यांग असीम ने बनाया फ्री कॉलिंग ऐप
असीम के बनाये ऐप को गूगल ने बेस्ट बिजनेस ऐप के रूप में मान्यता दी है गूगल ने दी बेस्ट बिजनेस ऐप की मान्यता उरीमारी. सयाल निवासी दिव्यांग असीम यश (14 वर्ष) ने काफी कम उम्र में एंडराइड और आइ फोन के लिए फ्री कॉलिंग ऐप बना कर अपने हुनर को साबित किया है. सयाल […]
असीम के बनाये ऐप को गूगल ने बेस्ट बिजनेस ऐप के रूप में मान्यता दी है
गूगल ने दी बेस्ट बिजनेस ऐप की मान्यता
उरीमारी. सयाल निवासी दिव्यांग असीम यश (14 वर्ष) ने काफी कम उम्र में एंडराइड और आइ फोन के लिए फ्री कॉलिंग ऐप बना कर अपने हुनर को साबित किया है. सयाल निवासी सीसीएल कर्मी विनोद कुमार मिश्रा का पुत्र असीम डीएवी उरीमारी में आठवीं कक्षा का छात्र है.
असीम के बनाये ऐप को गूगल ने बेस्ट बिजनेस ऐप के रूप में मान्यता दी है. असीम ने बताया कि इस ऐप का प्रयोग कर इंटरनेट के जरिये दुनिया में कहीं भी और किसी भी नंबर पर फ्री कॉल किया जा सकता है. इसके लिए अगले व्यक्ति के मोबाइल में इंटरनेट अथवा उक्त सॉफ्टवेयर की भी जरूरत नहीं है. असीम को अब तक तीन कंपनियों द्वारा इस ऐप के लिए इ मेल के माध्यम से ऑफर मिला है. बचपन से ही पूरी तरह से दिव्यांग असीम ने इस ऐप को बनाने के लिए महज महीने भर पहले सोचना शुरू किया था.
ऐप बनाने की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली और फिर मात्र तीन दिनों में इस ऐप को पहले कंप्यूटर पर और बाद में इसे फोन पर सफलता पूर्वक चलाने में सफलता प्राप्त की. असीम का मानना है कि ज्यादातर लोगों के पास आज स्मार्ट फोन है. यह ऐप उनके लिए परफेक्ट है.
असीम की सफलता पर क्षेत्र के लोग भी खुश हैं. माता-पिता बेटे की सफलता पर फूले नहीं समा रहे. बचपन से ही माता-पिता उसके दिव्यांग होने पर चिंतित थे. इलाज के लिए देश के कई कोने तक गये. लेकिन आज उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने भी असीम को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement