23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरदार पटेल के बताये मार्ग पर चलें

रामगढ़ : देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर रामगढ़ जिला प्रशासन ने रन फॉर यूनिटी के तहत एकता दौड़ का आयोजन किया. दौड़ में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी डाॅ एम तमिल वाणन समेत जिला के तमाम अधिकारी, विभिन्न राजनितिक दल के नेता व आम लोगों ने […]

रामगढ़ : देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर रामगढ़ जिला प्रशासन ने रन फॉर यूनिटी के तहत एकता दौड़ का आयोजन किया. दौड़ में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी डाॅ एम तमिल वाणन समेत जिला के तमाम अधिकारी, विभिन्न राजनितिक दल के नेता व आम लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत सुभाष चौक से की गयी.
माता विघ्न हरनेश्वरी मंदिर में कार्यक्रम के लिए मंच बनाया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश चौधरी ने अपने संबोधन में सरदार पटेल को देश की एकता का प्रतीक बताया.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश के सभी रियासतों का इन्हीं की वजह से भारत में विलय कराया जा सका था. उपायुक्त ने देश की एकता व अखंडता के लिए सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने की अपील की. उन्होंने देश की अखंडता व एकता पर आंच आने वाले कार्य न करने की अपील की.
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यपर्ण कर किया गया. मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलायी. संचालन प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार साहा ने किया. सुभाष चौक से पटेल चौक तक मंत्री, तमाम अधिकारी व लोगों ने एकता व अखंडता के लिए दौड़ लगायी.
कार्यक्रम में डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ किरण कुमारी पासी, डीआरडीए निदेशक ज्योत्सना सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद व सुनील कुमार सिंह, सीएस डाॅ सुनील उरांव, एसडीपीओ श्रीराम सामद, मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र चौधरी, सीओ राजेश कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी डाॅ रजनी गुप्ता, इंस्पेक्टर सच्चिदा प्रसाद सिंह, डाॅ गीता सिन्हा मानकी, डाॅ एके सिन्हा, डाॅ केएन प्रसाद, डाॅ सुधीर आर्या, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, मनोज महतो, तिवारी महतो, कमल बगड़िया, विमल बुधिया, अमृतलाल मुंडा, चिंतामणी पटेल, राजेश महतो, नीरज मंडी, डाॅ सुनील कश्यप, राजेंद्र महतो, वीरू सिंह, संदीप महतो, तरुण गिरी समेत काफी संख्या में रामगढ़ के नागरिकों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें