21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 करोड़ से अधिक की खरीदारी की उम्मीद

वाहन, बाइक, ज्वेलर्स, बरतन दुकान, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर दुकान की तैयारी पूरी रामगढ़ : धनतेरस के मौके पर ग्राहकों के लिए रामगढ़ बाजार तैयार है. रामगढ़ जिला में 50 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी होने की उम्मीद है. शहर के छोटे वाहन शो-रूम वत्सल हुंडई, दो पहिया वाहन शो-रूम ग्लोब हीरो समेत अन्य शो रूम […]

वाहन, बाइक, ज्वेलर्स, बरतन दुकान, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर दुकान की तैयारी पूरी
रामगढ़ : धनतेरस के मौके पर ग्राहकों के लिए रामगढ़ बाजार तैयार है. रामगढ़ जिला में 50 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी होने की उम्मीद है. शहर के छोटे वाहन शो-रूम वत्सल हुंडई, दो पहिया वाहन शो-रूम ग्लोब हीरो समेत अन्य शो रूम में पर्याप्त संख्या में दो पहिया व चार पहिया वाहन मंगाया गया है.
शहर की ज्वेलर्स दुकान, बरतन दुकान, फर्नीचर दुकान में धनतेरस की तैयारी पूरी हो चुकी है. इलेक्ट्रॉनिक सामान के शो-रूम में भी पर्याप्त संख्या में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन मंगा कर रखे गये हैं. फुटपाथों पर भी बरतन व पूजा के बरतन की दुकानें लगायी गयी हैं. शहर में लगी दुकानों के कारण आज से ही जाम की स्थिति हो गयी है. बाजारों में मिट्टी के दीये आैर खिलौने भी बिकने लगे हैं.
भुरकुंडा. धनतेरस को लेकर भुरकुंडा बाजार पूरी तरह सजकर तैयार है. गुरुवार शाम से ही बाजार की रोनक काफी बढ़ गयी है. शुक्रवार को धनतेरस पर वाहन शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक्स, जेवर, बरतन, सजावट सामग्री की दुकानों में लोगों की काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है.
कोयलांचल के ओम एजेंसी, पूजा एजेंसी, मोबाइल फैक्टरी, अरुण, दुर्गा मोबाइल, न्यू कलावती ज्वेलर्स, विजय ज्वेलर्स, गणेश ज्वेलर्स के अलावा हीरो शोरूम, बजाज शोरूम, होंडा शोरूम, टीवीएस शोरूम सहित अन्य दुकानों में ग्राहकों के पसंद के अनुसार वेराइटी व रेंज उपलब्ध कराया गया है. कई दुकानदारों ने अपने यहां खरीदारी पर ऑफर की भी घोषणा की है. होम डिलवरी की भी सुविधा दी गयी है.
रामगढ़. धनतेरस को लेकर गोला रोड चट्टी बाजार में श्री श्याम कांप्लेक्स स्थित बगड़िया ज्वेलर्स ग्राहकों के स्वागत के लिए तैयार है. पांच वर्ष पूर्व ग्राहकों की विशेष मांग पर खोला गया बगड़िया ज्वेलर्स आज ग्राहकों के बीच अपनी विश्वसनीयता को लेकर एक अलग पहचान बना लिया है.
ज्वेलर्स को खोले जाने का उद्देश्य ग्राहकों को शुद्ध हॉलमार्क के गहने उपलब्ध कराना है. बगड़िया ज्वेलर्स के प्रबंधक प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कम समय में ही हमें ग्राहकों का साथ मिला है. श्री अग्रवाल ने बताया इस वर्ष धनतेरस के मौके पर हमने सोने, चांदी और हीरों के गहने के अत्याधुनिक डिजाइन ग्राहकों के लिए उपलब्ध करायी है. 27 अक्तूबर से छह नवंबर तक सोने के गहनों पर मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें