एक साल के बोनस की कर रहे हैं मांग
बिना शुल्क दिये पार हो रहे हैं वाहन
रामगढ़. बोनस की मांग को लेकर गुरुवार की शाम चुट्टूपालू टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. कर्मचारी दीपावली से पूर्व एक वर्ष के बोनस की मांग कर रहे हैं. कर्मचारी काम छोड़ कर गेट के किनारे फुटपाथ पर बैठ गये हैं. वे किसी वाहन से टोल शुल्क नहीं वसूल रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक सभी वाहन बिना टोल शुल्क दिये गेट पार कर रहे हैं. इस संबंध में टोल गेट के नये ठेकेदार का कहना है कि उन्होंने छह माह पूर्व ठेका लिया है. वह छह माह का बोनस देने को तैयार है. कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने एक वर्ष तक काम किया है. वे एक वर्ष के हिसाब से बोनस लेंगे. कर्मचारियों का कहना है कि नये ठेकेदार को पुराने ठेकेदार से सारे मामलों की जानकारी लेनी थी. कर्मचारयों का कहना है कि जब तक एक वर्ष का बोनस नहीं मिलेगा, वे काम पर नहीं लौटेंगे.