Advertisement
हत्यारी है सरकार, इस्तीफा दे
बड़कागांव ब्लॉक ऑफिस से लौटाये गये, जरजरा में की बात उरीमारी : झारखंड की रघुवर सरकार हत्यारी सरकार है. इस सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. सरकार ने निहत्थे किसानों पर गोली चला कर उनकी हत्या की है. भाजपा व्यापारियों के हित की बात करनेवाली पार्टी है. गोला से लेकर बड़कागांव तक गोली के बल […]
बड़कागांव ब्लॉक ऑफिस से लौटाये गये, जरजरा में की बात
उरीमारी : झारखंड की रघुवर सरकार हत्यारी सरकार है. इस सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. सरकार ने निहत्थे किसानों पर गोली चला कर उनकी हत्या की है. भाजपा व्यापारियों के हित की बात करनेवाली पार्टी है. गोला से लेकर बड़कागांव तक गोली के बल पर सरकार किसानों और विस्थापितों की आवाज दबाना चाहती है. झामुमो इसे बरदाश्त नहीं करेगी. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जरजरा में संजीव बेदिया के आवास पर कही. उन्होंने कहा कि आंदोलन दो-तीन दिनों से नहीं, बल्कि कई महीनों से चल रहा है.
उन्होंने कहा कि बड़कागांव की घटना महज एक मशीन को ले जाने को लेकर घटित हुई है. स्थानीय सांसद ने बड़कागांव के विस्थापितों को मुख्यमंत्री के समक्ष ले जाकर विश्वास दिलाया था कि उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा. यहां ग्रामीणों को मुख्यमंत्री से मिलाया गया और दूसरी ओर गोली चला दी गयी. जिस उम्मीद के साथ लोगों ने बहुमत वाली सरकार बनाने का काम किया था, वह विफल साबित हो रहा है. उन्होंने विधायक के लापता होने के मामले में कहा कि विधायक कोई चींटी नहीं है. विधायक के लापता होने के मामले में सरकार को जवाब देना होगा. इस सरकार से किसी तरह की उम्मीद करना बेमानी होगी. उन्होंने कहा कि अब भाजपा के विधायक ही सरकार को घेर रहे हैं.
गांडेय के भाजपा विधायक ने सरकार को घेरने का काम किया है. इसी से सरकार की कार्यप्रणाली का पता चलता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में नैतिकता बची है, तो किसानों की हत्या के जुर्म में उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. लाठी और गोली के बल पर झामुमो किसी का जमीन छीनने नहीं देगी. कहा कि राज्य के व्यापारी बाहर जा रहे हैं.
ऐसे में विदेश के व्यापारी यहां कितना उद्योग लगायेंगे. सरकार सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रही है. सरकार ने किसानों की समस्या का हल क्यों नहीं ढूंढा. मौके पर विधायक चंपई सोरेन, विधायक योगेंद्र महतो, विधायक कुणाल षाड़ंगी, विनोद पांडेय, जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू, संजीव बेदिया, भुन्नू महतो, बहादुर मांझी, योगेंद्र यादव, संजय श्रीवास्तव, सुनील सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement