Advertisement
निर्माण कार्य रोके जाने का विरोध
भुरकुंडा : भाकपा माले व मासस की संयुक्त बैठक हुरूमगढ़ा में मनोज मांझी की अध्यक्षता में हुई. इसमें लोगों ने कहा कि ग्रामीण रैयतों द्वारा अपने रोजी-रोजगार के लिए रैयती जमीन पर दुकान बनाने की तैयारी के तहत बांस-बल्ली गाड़ा गया था. इसे सीसीएल के सुरक्षा विभाग ने सीसीएल की जमीन बताते हुए उखाड़ कर […]
भुरकुंडा : भाकपा माले व मासस की संयुक्त बैठक हुरूमगढ़ा में मनोज मांझी की अध्यक्षता में हुई. इसमें लोगों ने कहा कि ग्रामीण रैयतों द्वारा अपने रोजी-रोजगार के लिए रैयती जमीन पर दुकान बनाने की तैयारी के तहत बांस-बल्ली गाड़ा गया था. इसे सीसीएल के सुरक्षा विभाग ने सीसीएल की जमीन बताते हुए उखाड़ कर फेंक दिया़ बताया गया कि उक्त जमीन खाता नंबर 26, प्लॉट 756, 713, खाता नंबर 24, प्लॉट 754 व खाता नंबर 36, प्लॉट 758, कुल रकवा लगभग 15 एकड़ है. उक्त जमीन पर मालगुजारी दी जाती है. इसलिए उक्त जमीन पर हुरूमगढ़ा के आदिवासियों का पूरा अधिकार है. कहा गया कि उक्त भूमि पर कुछ माफिया प्रवृति के लोग भी कब्जे की कोशिश कर रहे हैं.
इस प्रकार की कोशिशों पर रोक लगाने की मांग की गयी. कहा गया कि यदि हम रैयतों को उक्त जमीन पर निर्माण करने से नहीं रोका गया, तो आंदोलन शुरू किया जायेगा. बैठक में नरेश बड़ाईक, देवानंद गोप, मनोज मांझी, ब्रह्मदेव मुर्मू, अजय सोरेन, सिकंदर मुर्मू, विशाल टुडू, अनिता, फूलमति, मुन्नी, रंभा, शीला, मीना, बबलू, बिरसा, गणेश, राजेश, मनोज, राज मुर्मू, अजय, दसाराम, श्याम, महादेव व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement