Advertisement
एक ही रात में बैंक, सहारा व हीरो शोरूम में सेंधमारी
हीरो के शो-रूम हरियाली ऑटोमोबाइल में सेंधमारी कर चोर 1200 रुपये नकद, एक मोबाइल और एक कैमरा ले गये भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के बैंकिंग-नन बैंकिंग सहित सबसे बड़े व्यवसायिक क्षेत्र पटेल नगर में रविवार रात चोरों ने बड़ा हाथ मारने का प्रयास किया. चोर पटेल नगर स्थित एसबीआइ बैंक, सहारा इंडिया कार्यालय व […]
हीरो के शो-रूम हरियाली ऑटोमोबाइल में सेंधमारी कर चोर 1200 रुपये नकद, एक मोबाइल और एक कैमरा ले गये
भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के बैंकिंग-नन बैंकिंग सहित सबसे बड़े व्यवसायिक क्षेत्र पटेल नगर में रविवार रात चोरों ने बड़ा हाथ मारने का प्रयास किया. चोर पटेल नगर स्थित एसबीआइ बैंक, सहारा इंडिया कार्यालय व हीरो शोरूम में बड़ी चोरी की योजना से पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचे थे. करीब दर्जन की संख्या में रहे चोरों ने एसबीआइ की लपंगा शाखा में सेंधमारी के बाद लॉकर रूम तक नहीं पहुंच पाये. इसके कारण एक बड़ी घटना टल गयी. यहां के बाद चोर बैंक के उपरी तल्ले में स्थित सहारा इंडिया के दफ्तर में घुसने के लिए सेंधमारी की.
हालांकि वहां भी चोरों को असफलता ही हाथ लगी. बाद में बैंक के नीचले तल्ले में स्थित हीरो के शोरूम हरियाली ऑटोमोबाइल में सेंधमारी कर चोरों ने हजारों की संपत्ति उड़ा ली. चोर शोरूम से नकद 12 सौ, एक मोबाइल व एक कैमरा ले गये. यह पूरी घटना रात दो से तीन बजे के बीच की बतायी जाती है. यह वही समय है जब इस व्यवसायिक क्षेत्र की निगरानी के लिए स्पेशल पुलिस टीम यहां गश्त करती है. इस इलाके में इन संस्थानाओं के अलावा बैंक ऑफ इंडिया, कोऑपरेटिव बैंक, एलआइसी ऑफिस, होंडा व बजाज शोरूम समेत कई एटीएम हैं.
बंद था सीसीटीवी कैमरा
एसबीआइ बैंक में आठ सीसीटीवी कैमरा है. लेकिन शनिवार व रविवार को छुट्टी के कारण सभी सीसीटीवी कैमरा बंद था. इस संबंध में बैंक प्रबंधक मनोज कुमार मिश्रा का कहना है कि छुट्टी के दिन कैमरा बंद रखा जाता है. जबकि जिला प्रशासन लगातार इस मामले में बैंक प्रबंधकों को हिदायत दे रहा है कि किसी भी सूरत में उनका सीसीटीवी कैमरा बंद नहीं होना चाहिए. हर दिन रूटीन वर्क में सभी कैमरों की जांच आवश्यक है. इधर, सेंधमारी के बाद सोमवार को पहली पाली में बैंक का काम ठप रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement