14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट छात्राओं को किया गया सम्मानित

रामगढ़ : कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय के इंटर कला, वाणिज्य व साइंस में राज्य व जिला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्या रूमा सिंह ने की. समारोह में महाविद्यालय के सचिव शंकर चौधरी, अध्यक्षा अरूणा जैन, प्रभारी प्राचार्या रूमा सिंह मुख्य रूप […]

रामगढ़ : कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय के इंटर कला, वाणिज्य व साइंस में राज्य व जिला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्या रूमा सिंह ने की. समारोह में महाविद्यालय के सचिव शंकर चौधरी, अध्यक्षा अरूणा जैन, प्रभारी प्राचार्या रूमा सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. इस दौरान महाविद्यालय के सचिव श्री चौधरी ने कला संकाय में राज्य में चौथा स्थान हासिल करनेवाली पूनम कुमारी को 11सौ, सादिया मसरूर को जिला में चौथा स्थान व सबरीन नाज, दारोक्षा को क्रमश: पांच-पांच सौ रुपया का चेक देकर सम्मानित किया.

वहीं विज्ञान संकाय के साक्षी श्रीवास्तव (जिला में चौथा स्थान) को पांच सौ का चेक व वाणिज्य संकाय में सलोनी कुमारी (महाविद्यालय में प्रथम स्थान) को एजुकेशन किट देकर सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को 50-50 रुपया देकर उत्साहवर्द्धन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें