22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ से शुरू होगा पिंडरा लोकल सेल

कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र का पिंडरा लोकल सेल नौ अगस्त मंगलवार से चालू होगा़ यह निर्णय शुक्रवार को महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में आयोजित सीसीएल प्रबंधन, राजनीतिक दल, यूनियन प्रतिनिधि, रबोध, डटमा, हुवाग सहित अन्य गांव के रैयत, विस्थापित, प्रभावितों के साथ हुई वार्ता में लिया गया. वार्ता में मुख्य कन्वेनर के अलावे तीन […]

कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र का पिंडरा लोकल सेल नौ अगस्त मंगलवार से चालू होगा़ यह निर्णय शुक्रवार को महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में आयोजित सीसीएल प्रबंधन, राजनीतिक दल, यूनियन प्रतिनिधि, रबोध, डटमा, हुवाग सहित अन्य गांव के रैयत, विस्थापित, प्रभावितों के साथ हुई वार्ता में लिया गया. वार्ता में मुख्य कन्वेनर के अलावे तीन गांव से पांच कन्वेनर का चयन किया गया.

ये सात अगस्त रविवार तक विस्थापित-प्रभावित गांव के लोगों से मिल कर आपसी सहमति बनाते हुए 25 सदस्यों का चयन करते हुए मुख्य कन्वेनर को सूची सौपेंगे. साथ ही तोपा कांटा घर जो आंदोलनकारियों द्वारा बंद किया गया था. उसे पांच अगस्त दिन शुक्रवार को चालू कर दिया गया. इससे पूर्व मुख्य कन्वेनर के नेतृत्व में आठ अगस्त सोमवार को प्रमुख राजनीतिक दल, ट्रेड यूनियन के नेता व रैयत-विस्थापित गांव के लोग बैठक कर योजना बनायेंगे. ज्ञात हो कि पिंडरा लोकल सेल मुद्दे पर क्षेत्र के विस्थापित-प्रभावित गांव के लोग दो गुट में विभक्त हो गये थे. इसके कारण पिंडरा सेल 27 जुलाई को खुलना था. जो विरोध के कारण नहीं खुला.

इसके विरोध में तोपा कांटा घर को नौ दिन तक बंद कर दिया गया था.

वार्ता में ये थे शामिल : पिंडरा लोकल सेल में बने गतिरोध को समाप्त करने के लिए वार्ता में मांडू विधानसभा सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह, रैयत-विस्थापित मोरचा के अध्यक्ष फागू बेसरा, 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष तिवारी महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता, राजकुमार महतो, देवराज सिंह, जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, नरेश महतो, लखनलाल महतो, हाजी अताउल्लाह, दिनेश्वर साहू, शाहिद सिद्दीकी, मेराज अंसारी, सूर्यदेव सिंह, महालाल मांझी, वकील महतो, वाहिद अंसारी, रामचंद्र वर्मा, सुरेश सिंह, नेजाम मियां, राजकुमार केशरी, दिवाकर महतो, कपिलदेव महतो, गुलाम मुस्तफा, जमशेद हुसैन, अमरूल हुसैन, मो सेराज, जोगेंद्र प्रसाद, शंकर प्रसाद, रंजीत सिंह, नीरज सिंह, रकीब अंसारी, प्रदीप सिंह, इस्लाम मियां, इनाम मियां, अलीजान अंसारी, जयनाथ महतो, लाली बेदिया, समशुल हक के अलावे प्रबंधन की ओर से कार्यकारी महाप्रबंधक एके सिंह, पिंडरा पीओ संजीव कुमार, एसओपी विजय कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी जेवाई कामडे व अन्य शामिल थे.

फागू बेसरा बने मुख्य कन्वेनर

महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में हुई वार्ता में रैयत-विस्थापित मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा को मुख्य कन्वेनर बनाया गया. साथ ही रबोध से जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह व सुरेश सिंह, डटमा से भाजपा नेता दिनेश्वर साहू, हुवाग से नेजाम मियां व मुखिया मेराज अंसारी का सर्वसम्मति से चयन किया गया.

दर्ज मामले को वापस लेने की मांग

आंदोलन के दौरान सीसीएल प्रबंधन व आंदोलनाकरियों द्वारा कुजू ओपी में दिये गये आवेदन के बाद दर्ज मामले पर भी वार्ता में चर्चा की गयी. इसमें आंदोलनकारियों की ओर से मामले को समझौता कर दर्ज मामले को वापस लेने की बात कही गयी. साथ ही रबोध निवासी सुनील सिंह का निलबंन के साथ स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें