गिद्दी (हजारीबाग) : शादी में कोई युवक दहेज न ले, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. डाड़ी गांव के कोमल कुमार ठाकुर ने संध्या को बगैर दहेज की शादी कर उदहारण पेश किया है.
जानकारी के अनुसार डाड़ी गांव के कोमल कुमार ठाकुर ने रिवर साइड भुरकुंडा निवासी संध्या से टुटी झरना मंदिर में शादी की. कोमल ने कहा कि दहेज के रूप में हमने कुछ भी नहीं लिया है. कोमल के बड़े भाई संतोष ठाकुर ने कहा कि दहेज समाज के लिए अभिशाप है. इसे हमने तोड़ने का किया है. शादी के मौके पर डाड़ी गांव लोग उपस्थित थे.