27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल संवर्ग में कई अफसरों का तबादला

एसओसी सैयद विलायतुल्लाह डकरा भेजे गये बीएन वर्मा बने एसओ सिविल बरका-सयाल उरीमारी : सीसीएल प्रबंधन ने सिविल विभाग के कई अभियंताओं का दूसरे क्षेत्र में तबादला कर दिया है. कुल 36 अधिकारियों का तबादला हुआ है. बरका-सयाल क्षेत्र के एसओ सिविल सैयद विलायतुल्लाह का तबादला एनके डकरा एरिया किया गया है. इसी तरह आरपी […]

एसओसी सैयद विलायतुल्लाह डकरा भेजे गये

बीएन वर्मा बने एसओ सिविल बरका-सयाल

उरीमारी : सीसीएल प्रबंधन ने सिविल विभाग के कई अभियंताओं का दूसरे क्षेत्र में तबादला कर दिया है. कुल 36 अधिकारियों का तबादला हुआ है. बरका-सयाल क्षेत्र के एसओ सिविल सैयद विलायतुल्लाह का तबादला एनके डकरा एरिया किया गया है.

इसी तरह आरपी झा को अरगड्डा से बरका-सयाल, जीके तिवारी को अरगड्डा से एनके एरिया, आरआर कुमार को बरका-सयाल से एनके एरिया, डीएन सिंह को बीएंडके से कथारा, उज्जवल सिंह को बीएंडके से मुख्यालय रांची, एच राम सिरभी को बीएंडके से कथारा, संजय सिंह को बीएंडके से मुख्यालय, बीएन वर्मा को ढोरी से एसओ सिविल बरका-सयाल, शैलेंद्र कुमार को हजारीबाग से रजरप्पा, भानू सिंह को हजारीबाग से बरका-सयाल, सुनील मनोहर को हजारीबाग से अरगड्डा, हफीज अंसारी को कथारा से कुजू, अतुल कुमार साहू को कुजू से बरकाकाना, लक्ष्मण चौधरी को हजारीबाग, केरिक बसात को कथारा से बीएंडके, एमके साह को कुजू से बीएंडके, ज्ञानवर्द्धन लाल को कुजू से मुख्यालय,

यूके सिंह को एनके से एसओ कुजू, नरेंद्र कुमार को एनके से मुख्यालय, एमएन मिर्धा को एनके से मुख्यालय, अभिरूप एड्रियन को एनके से पिपरवार, विवेक कुमार को एनके से राजहरा, एलके सिन्हा को पिपरवार से बीएंडके, सी मुर्गापंडी को पिपरवार से मगध अम्रपाली, पी चेलप्पा को रेलवे साइडिंग पिपरवार से अशोका प्रोजेक्ट पिपरवार, विपिन बिहारी को पिपरवार से एनके, विजय प्रकाश को राजहरा से कुजू, बीएन पाठक को रजरप्पा से कुजू, रवि कुमार सिंह को रजरप्पा से हजारीबाग, बीपी सिन्हा को मुख्यालय से सिविल विभाग रांची, एसबी सिंह को टाउन प्रशासन से सीएसआर मुख्यालय रांची, ए ज्ञान को मुख्यालय से ढोरी एरिया, एनबी मोहंती को मुख्यालय से रजरप्पा, संदीप सिन्हा को मुख्यालय से हजारीबाग भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें