लीड ़ बैसाखी पर गुरवाणी से गूंजा रामगढ़ फलैग ़ ़ रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से सुबह प्रभातफेरी निकाली गयीफोटो फाइल 8आर-डी-प्रभात फेरी में निशान साहिब के साथ शामिल लोग.रामगढ़. खालास पंथ के स्थापना दिवस बैसाखी पर रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार को प्रभातफेरी के साथ हुई. प्रभातफेरी शुक्रवार की सुबह 4.30 बजे रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ हुआ. इसमें शामिल साध संगत के लोगों ने प्रभातफेरी में गुरुवाणी का गायन करते चल रहे थे. साध संगत के लोगों ने पिओ पाहुल खंडे धार होवे जमन सुहैला, तै दर सुणी पुकार वेले अमृत दे, अमृत वेले बोलेया पपीहा आदि शबद गायन प्रभातफेरी में किया. प्रभातफेरी गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर किला मंदिर, चट्टी बाजार, झंडा चौक होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर संपन्न हुआ. प्रभात फेरी में गुरुद्वारा प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, जगजीत सिंह सोनी, इंदरपाल सिंह सैनी, रघुवीर सिंह छाबड़ा, हरजीत सिंह छाबड़ा, रंजीत सिंह छाबड़ा, अवतरा सिंह सैनी, हरविंदर सिंह सैनी, जानू कालरा, अंकित कालार, कंवलजीत सिंह लांबा, जितेंद्र सिंह पवार, इंदरजीत सिंह कोहली, जसप्रीत कौर जॉली, लवली गांधी, ईशिका कौर सोनी, रेमिका कौर सोनी, ट्वींकल छाबड़ा, विमला गुलाटी, विक्की लांबा, निक्की लांबा, सीमा कोहली, रज्जी छाबड़ा, लवली लांबा, बबली सोनी, नरेश कौर सोनी, रंजीत कौर पवार, चरणजीत कौर जौली, सुरेंद्र कौर सोनी समेत अनेक लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
लीड ़ बैसाखी पर गुरवाणी से गूंजा रामगढ़
लीड ़ बैसाखी पर गुरवाणी से गूंजा रामगढ़ फलैग ़ ़ रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से सुबह प्रभातफेरी निकाली गयीफोटो फाइल 8आर-डी-प्रभात फेरी में निशान साहिब के साथ शामिल लोग.रामगढ़. खालास पंथ के स्थापना दिवस बैसाखी पर रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार को प्रभातफेरी के साथ हुई. प्रभातफेरी शुक्रवार की सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement