10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड…ठेकेदार पर कार्रवाई का दिया नर्दिेश

लीड…ठेकेदार पर कार्रवाई का दिया निर्देश सीसीएल की हाई पावर कमेटी ने कुजू क्षेत्र का किया दौरा, मिली त्रुटियां कुजू. सीसीएल हाई पावर कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को कुजू क्षेत्र का दौरा किया. महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में अधिकारियों, आउटसोर्सिंग व ट्रांसपोर्टिंग ठेकेदार के साथ बैठक की. बैठक में क्षेत्र के तोपा, पिंडरा, कुजू […]

लीड…ठेकेदार पर कार्रवाई का दिया निर्देश सीसीएल की हाई पावर कमेटी ने कुजू क्षेत्र का किया दौरा, मिली त्रुटियां कुजू. सीसीएल हाई पावर कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को कुजू क्षेत्र का दौरा किया. महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में अधिकारियों, आउटसोर्सिंग व ट्रांसपोर्टिंग ठेकेदार के साथ बैठक की. बैठक में क्षेत्र के तोपा, पिंडरा, कुजू कोलियरी, हेसागढ़ा परियोजना में चल रहे आउटसोर्सिंग कार्य में कार्यरत कामगारों के वेतन, बोनस, सीएमपीएफ, इपीएफ, अवकाश से संबंधित जानकारी बारी-बारी से ली. तोपा में आउटसोर्सिंग कामगारों को समय पर वेतन व बोनस का भुगतान नहीं किये जाने पर ठेकेदार प्रतिनिधि को जमकर फटकार लगायी. बैठक में मौजूद कामगारों ने बताया कि पिछले दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. 205 मजदूरों से काम लिया जा रहा है. जिसमें 165 लोगों का भुगतान बैंक के माध्यम से किया जा रहा है. उसमें 150 कामगारों को मात्र सीएमपीएफ की कटौती की जा रही है. किसी भी कामगार को अवकाश नहीं दिया जाता. इस शिकायत पर कमेटी के सदस्यों ने पीओ से स्पष्टीकरण मांगा. पीओ निरुत्तर रहे. ठेकेदार प्रतिनिधि ने आर्थिक संकट का हवाला दिया. कमेटी ने महाप्रबंधक को नियमित वेतन भुगतान कराने व बोनस की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. तोपा परियोजना में कोयला ढुलाई कार्य कर रही मेसर्स देवराज सिंह कंपनी से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर पीओ ने हाथ खड़े कर दिये. बताया गया कि ठेकेदार द्वारा 78 लोगों से काम लिया जा रहा है. लेकिन उनके वेतन व सीएमपीएफ की कटौती नहीं की जा रही है. इस पर कमेटी ने ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया. कुजू कोलियरी खुली खदान व हेसागढा खुली खदान में प्रबंधन के अनुसार कुल 34 कामगारों से काम लेने की बात कही गयी. जबकि फार्म बी रजिस्टर जांच करने पर उसमें 193 लोगों के नाम दर्ज थे. उसमें भी अनेक त्रुटियां पायी गयी. कामगारों को 228 रुपये की दर से भुगतान किये जाने पर कमेटी ने नाराजगी व्यक्त की. महाप्रबंधक ने कुजू क्षेत्र की सारी त्रुटियों को ठीक करने के लिये कमेटी से तीन माह का समय मांगा. कमेटी में एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार, लखनलाल महतो, सीएमयू के आर रघुनंदन, आरसीएमएस के छविनाथ सिंह, गौरीशंकर पांडेय, एसएन झा, आरकेएमयू के राजेश सिंह , सीटू के पीडी सिंह, एनसीओईए के ओम प्रकाश सिंह, सीसीएल सीकेएसके एसके ओझा, महाप्रबंधक एके चौबे, पीओ एके सिंह, संजीव कुमार, आनंद मोहन, पी नायक, खान प्रबंधक बीके सिन्हा, एसके दत्ता, एसओपी विजय कुमार, सीनियर पीओ एचके ठाकुर, यूनियन नेता नरेश प्रसाद,सूर्यदेव सिंह, रामचंद्र वर्मा, महालाल मांझी, जयनाथ महतो, दाहो महतो, खुशीलाल महतो, गणेश सिंह, श्याम सिंह सहित अनेक आउटसोर्सिंग मजदूर शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें