फ्लैग-हेसाबेड़ा कांटा घर क्षेत्र में पानी की समस्या हेडिंग-टैंकर पहुंचते ही मच जाती है लूट 15 मिनट होती है पानी की सप्लाई 7बीएचयू-7-ट्रक चालकों से समस्या सुनते वार्ड सदस्य.मात्र 15 होती है पानी की सप्लाई, टैंकर पहुंचते ही मच जाती है पानी की लूट, लोकल सेल के ट्रक चालक भी पानी के लिए परेशान.उरीमारी. सीसीएल उरीमारी परियोजना क्षेत्र के हेसाबेड़ा टोला समेत कांटा घर क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत का सामना लोग कर रहे हैं. इस टोले में सीसीएल द्वारा डीप बोरिंग व पाइप लाइन के माध्यम से पानी की सप्लाई की व्यवस्था की गयी थी. डीप बोरिंग से पानी काफी कम निकल रहा है. पाइप के माध्यम से सप्लाई वाटर भी मात्र 15 मिनट हो रहा है. टैंकर के आते ही पानी पहले लेने के लिए होड़ मच जाती है. लोग पानी लूटने लगते हैं. इस टोला में आबादी की हिसाब से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. टोला में लगा अधिकांश चापानल व कुआं सूख चुका है. उरीमारी परियोजना के पास बसे इस टोले के लोग शुरुआती दिनों से ही पेयजल की समस्या से जूझते रहे हैं. विस्थापित नेता दसई मांझी ने सीसीएल प्रबंधन से विस्थापित क्षेत्र के गांव-टोलों में प्राथमिकता के आधार पर पानी आपूर्ति करने की मांग की है. वार्ड सदस्य मोहन साव ने गुरुवार को टोले में पानी की समस्या का जायजा भी लिया.
BREAKING NEWS
फ्लैग-हेसाबेड़ा कांटा घर क्षेत्र में पानी की समस्या
फ्लैग-हेसाबेड़ा कांटा घर क्षेत्र में पानी की समस्या हेडिंग-टैंकर पहुंचते ही मच जाती है लूट 15 मिनट होती है पानी की सप्लाई 7बीएचयू-7-ट्रक चालकों से समस्या सुनते वार्ड सदस्य.मात्र 15 होती है पानी की सप्लाई, टैंकर पहुंचते ही मच जाती है पानी की लूट, लोकल सेल के ट्रक चालक भी पानी के लिए परेशान.उरीमारी. सीसीएल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement