सरकार जेई को ग्रुप बी का स्टेटस दे सातवें वेतन आयोग के विरोध में रेलवे इंजीनियरों ने महाधरना दिया फोटो फाइल 6पीटीआर-बी में धरना पर बैठे इंजीनियरपतरातू़ ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन (एआइआरइएफ) के तत्वावधान में रेलवे इंजीनियरों ने डीजल शेड गेट के समक्ष एकदिवसीय महाधरना दिया. इनके द्वारा सातवें वेतन आयोग व रेलवे बोर्ड द्वारा किये गये अन्याय का विरोध किया गया. सभी काला बिल्ला लगा कर धरना पर बैठे व रेल प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की. इसमें कहा गया कि मांगें पूरी नहीं होने पर आगे और भी आंदोलन किया जायेगा. इनकी मांगों में गजट नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्र सरकार के अन्य विभागों के समान जेई को ग्रुप बी का स्टेटस, इंट्री क्वालिफिकेशन की अहर्ता रखनेवाले एसएसइ को गजटेड, एसएसइ को सेवाकाल में प्रोन्नति, 30 प्रतिशत तकनीकी भत्ता, खन्ना कमेटी की अनुशंसा को लागू कर रेल इंजीनियरों के संगठन को मान्यता देने, एमएसीपी में अप्रेंटिसशिप पिरियड की गणना आदि प्रमुख है. मौके पर आरएन तिवारी, बबन तिवारी, तरुण कुमार, विनय कुमार सिंह, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, रणविजय सिंह, मनोज कुमार, बीसी गुराई, एसआर पाल, बीपी सिंह, बीके मलिक, एके गिरी, ए टोप्पो, विवेक श्रीवास्तव, बीके सिन्हा, उमेश कुमार, रप्णधीर कुमार, पारस कुमार, केके विश्वकर्मा समेत कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
सरकार जेई को ग्रुप बी का स्टेटस दे
सरकार जेई को ग्रुप बी का स्टेटस दे सातवें वेतन आयोग के विरोध में रेलवे इंजीनियरों ने महाधरना दिया फोटो फाइल 6पीटीआर-बी में धरना पर बैठे इंजीनियरपतरातू़ ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन (एआइआरइएफ) के तत्वावधान में रेलवे इंजीनियरों ने डीजल शेड गेट के समक्ष एकदिवसीय महाधरना दिया. इनके द्वारा सातवें वेतन आयोग व रेलवे बोर्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement