20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच घंटे रेल लाइन पर बैठे

मांडू प्रखंड अंतर्गत मनुवा-फुलसराय गांव के ग्रामीणों ने रेलवे विभाग द्वारा सोमवार को रास्ता बंद किये जाने के िखलाफ विरोध प्रदर्शन किया. अरगड्डा : बरकाकाना-रांची रोड रेलवे लाइन के बीच पोल संख्या 94/6 के समीप ग्रामीणों द्वारा वर्षों से उपयोग किये जा रहे रास्ते को सोमवार को रेलवे विभाग द्वारा बंद किया जा रहा था. […]

मांडू प्रखंड अंतर्गत मनुवा-फुलसराय गांव के ग्रामीणों ने रेलवे विभाग द्वारा सोमवार को रास्ता बंद किये जाने के िखलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
अरगड्डा : बरकाकाना-रांची रोड रेलवे लाइन के बीच पोल संख्या 94/6 के समीप ग्रामीणों द्वारा वर्षों से उपयोग किये जा रहे रास्ते को सोमवार को रेलवे विभाग द्वारा बंद किया जा रहा था.
इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के महिला -पुरुष वहां पहुंचकर रास्ते को बंद किये जाने का विरोध करते हुए रेल लाइन के बीचो -बीच धरना पर बैठ गये. जिसके कारण रेल आवागमन पूरी तरह बाधित हो गयी. बरकाकाना से रांची रोड जा रही दो रेल इंजनों को धरना स्थल के पास रोक दिया गया.रास्ते पर र्दजनों छोटे व बड़े वाहनों को रोक दिया गया.
जिसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. इसके अलावे बरकाकाना जंक्शन पर सुबह 11:50 से ट्रेन संख्या 53348 चौपन-गोमो सवारी गाड़ी खड़ी थी, जिसे घंटो खड़ा रहने के बाद रद्द कर दिया गया. इसके अलावे ट्रेन संख्या 53347 गोमो-बरवाडीह सवारी गाड़ी दिन में 12:45 बजे से जगेश्वर बिहार स्टेशन पर रोक दी गयी थी. इस ट्रेन को रांची रोड लाकर वापस गोमो भेज दिया गया़ ट्रेनों के घंटों रुके रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर ग्रामीणों ने रेलवे प्रबंधन से रास्ता बंद करने के बजाय उक्त पोल के पास रेलवे फाटक बनाये जाने की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों ने मौके पर उपस्थित रेलवे के अधिकारी एइन विकेश कुमार व सीओ मांडू रविंद्र कुमार को बताया कि यह रास्ता वर्षों से ग्रामीणों द्वारा आवागमन के लिए उपयोग किया जाता रहा है. रेलवे लाइन बनने के बाद भी ग्रामीण रेलवे लाइन के पास फाटक बनाये जाने कि मांग करते रहे हैं.
इसके लिए कई बार आंदोलन भी हुआ है. परंतु अब तक रेलवे द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि इस रास्ते का उपयोग दर्जन भर गांवों के लोग आवाजाही के लिए करते हैं. धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि जबतक रेलवे द्वारा यहां पर रेलवे फाटक नहीं बनाया जाता तब तक हमलोग आंदोलन जारी रखेंगे.
रेलवे अधिकारी विकेश कुमार ने कहां कि आये दिन यहां पर दुर्घटना होते रहती है. जिसके कारण रास्ते को बंद करने के लिए आज हमलोग यहां आये थे. परंतु ग्रामीणों के विरोध करने पर आज यह काम नहीं हो पाया. ग्रामीणों की मांगों को विभाग के वरीय अधिकारी को बता दिया है.
धारना-प्रर्दशन में हाजी दयानत, मुखिया इंद्रदेव बेदिया, उप मुखिया मंजूर अंसारी, आजाद अंसारी, सुरेंद्र साव, कपिल साव, नरेंद्र बेदिया, रवि साहू , मो साजीद, सरफूदीन अंसारी, राम किशोर बेदिया, राजू बेदिया, तजेंद्र बेदिया, सुनिल बेदिया, रामदिन बेदिया, तिजलाल बेदिया, बलेश्वर बेदिया, तौफिक अंसारी, जहीर अंसारी, चंद्रशेखर बेदिया, महादेव बेदिया, मुनेजा खातून, सजादी खातून, मदीना खातून, शीला देवी, रजीया खातून, कालावती देवी, अजमेरी देवी, उषा देवी, उर्मिला देवी, दुलारी देवी, आबदा खातून, सरिता देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थिति थे.
साढ़े पांच बजे शाम में हटा जाम
रेलवे अधिकारी द्वारा जामकर्ताओं को रास्ता बंद नहीं करने का आश्वसन दिया गया. साथ ही जाम स्थल पर विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने भी पहुंच कर जामकर्ताओं से वार्ता की. उन्होंने उपायुक्त से भी बात की तथा कहा कि लेबल क्रासिंग बनवाने का प्रयास किया जायेगा. इसके बाद शाम लगभग साढ़े पांच बजे रेलवे लाइन से जाम हटा लिया गया़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel