Advertisement
बच्चों में आत्मविश्वास का संचार करें शिक्षक
रामगढ़ स्थित राजकीय मध्य विद्यालय को रामगढ़ एसपी डॉ एम तमिलवाणन ने गोद लिया है़ यहां पर एसपी ने बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस व चाॅकलेट बांटा़ साथ ही कीचन घर का उदघाटन किया़ रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में चार मार्च को स्कूली बच्चों के बीचस्कूल ड्रेस का वितरण किया गया़ […]
रामगढ़ स्थित राजकीय मध्य विद्यालय को रामगढ़ एसपी डॉ एम तमिलवाणन ने गोद लिया है़ यहां पर एसपी ने बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस व चाॅकलेट बांटा़ साथ ही कीचन घर का उदघाटन किया़
रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में चार मार्च को स्कूली बच्चों के बीचस्कूल ड्रेस का वितरण किया गया़ इस विद्यालय को पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ एम तमिलवाणन ने गोद लिया है़ शुक्रवार को एसपी डॉ वाणन अपने विद्यालय के बच्चों से जाकर मुलाकात की़ उनसे कई सामान्य प्रश्न पूछे और मन लगा कर पढ़ने की सलाह दी़ मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता बीइइओ रामगढ़ एलबी सिंह ने किया़ इस मौके पर एसपी ने कहा कि बच्चों के अंदर आत्मविश्वास जागृत करने की जरूरत है़ अगर हम आत्मविश्वास को जगाने में सफल होते हैं तो निश्चय ही परिणाम बेहतर होगा़
उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए हर संभव मदद की बात कही़ बीइइओ ने कहा कि एसपी रामगढ़ के पहल पर विद्यालय की साफ-सफाई करायी गयी है़ लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा है़
इनसे भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा है़ बाद में एसपी ने स्कूल के कीचन रूम का विधिवत उदघाटन किया़ मौके पर स्कूल के वर्ग एक से आठ तक के 450 बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस व चाॅकलेट का वितरण किया गया़ मौके पर छावनी परिषद के उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, प्रधानाध्यापिका शोभाश्री लाल, अनि बालकृष्ण भगत, अनि लिलेश्वर महतो, सुंदर राणा, नागेश्वर नायक, अरुण नायक, विद्या देवी, आरती दास, अर्चणा देवी, आशा देवी, विनोद नायक आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement