23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन सत्यापन के लिए 70 हजार रुपये मांगा था

गिद्दी (हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड मुख्यालय के राजस्व कर्मचारी सत्येंद्र कुमार दास को हजारीबाग एसीबी की टीम ने बुधवार को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी से प्रखंड मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार को दिनभर प्रखंड में सत्येंद्र कुमार दास की ही चर्चा होती रही. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय […]

गिद्दी (हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड मुख्यालय के राजस्व कर्मचारी सत्येंद्र कुमार दास को हजारीबाग एसीबी की टीम ने बुधवार को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी से प्रखंड मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार को दिनभर प्रखंड में सत्येंद्र कुमार दास की ही चर्चा होती रही. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय की यह पहली घटना है.
हुआग पंचायत के मो अलीजान अंसारी की शिकायत पर रांची एसीबी की टीम ने मंगलवार को ही राजस्व कर्मचारी सत्येंद्र कुमार दास को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था. बताया जाता है कि सत्येंद्र दास ने शिकायतकर्त्ता से प्रखंड मुख्यालय में पैसे नहीं लिया. जिसके कारण रांची निगरानी विभाग की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा. जानकारी मिली है कि राजस्व कर्मचारी सत्येंद्र ने मो अलीजान अंसारी से मंगलवार रात मोबाइल पर बातचीत की.
मो अलीजान ने बुधवार सुबह 8.30 बजे के लगभग सत्येंद्र को हजारीबाग संत कोलंबस कॉलेज के नजदीक 20 हजार रुपये घूस के रूप में दिया. इसी दौरान हजारीबाग एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया. मो अलीजान ने बताया कि पिंडरा में हमारा एक एकड़ 74 डिसमिल बंदोबस्त जमीन है. इस जमीन का सीसीएल ने अधिग्रहण कर लिया है. इस जमीन के सत्यापन के नाम पर ही सत्येंद्र हमें परेशान कर रहा था. इसके लिए हमसे पहले 70 हजार रुपये की मांग की थी.
उसके दवाब पर हम तीन किस्त में 60 हजार रुपये देने के लिए तैयार हो गये. यह शिकायत हमने रांची में एसीबी से की. पहला किस्त 20 हजार रुपये देने के दौरान ही एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद राजस्व कर्मचारी ने टीम के डीएसपी प्राणरंजन का चश्मा झपट कर भागने की भी कोशिश की, लेकिन टीम के अन्य सदस्यों ने कर्मचारी को खदेड़ कर पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें