10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता रानी फल देगी, आज नहीं तो कल

रामगढ़ : माता वैष्णो देवी मंदिर व माता की प्रतिमा के स्थापना के 25वें वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के क्रम में मंगलवार की रात माता के रात्री जागरण का आयोजन किया गया. माता के जागरण का आयोजन झंडा चौक स्थित तहसील कचहरी मैदान में किया गया था. जागरण का शुभारंभ पूजन के यजमान […]

रामगढ़ : माता वैष्णो देवी मंदिर व माता की प्रतिमा के स्थापना के 25वें वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के क्रम में मंगलवार की रात माता के रात्री जागरण का आयोजन किया गया. माता के जागरण का आयोजन झंडा चौक स्थित तहसील कचहरी मैदान में किया गया था.
जागरण का शुभारंभ पूजन के यजमान महेश मारवाह व उनकी धर्मपत्नी वीणा मारवाह ने जागरण स्थल पर माता का पूजन कर किया. पंडित गोविंद शर्मा व उनके सहयोगी पंडितों ने पूजन विधि संपन्न कराया. इससे पूर्व माता वैष्णो देवी मंदिर की अखंड ज्योत को जागरण स्थल पर जुलूस के साथ लाया गया. जागरण में विभिन्न देवी-देवताओं से संबंधित झांकियों को भी शामिल किया गया था. जुलूस में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एससी बासुदेवा, सुरेंद्र सोबती, जन शर्मा, विशाल बासुदेवा, विश्वनाथ अरोरा, संगीता मारवाहा, प्रेम कपूर, अंजू चड्ढा, नीता चड्ढा, आशा मारवाह, पवन मारवाह, जितेंद्र कैथ, सुमित मारवाह समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ जागरण
भगवती जागरण का शुभारंभ गायक लक्की द्वारा गाये गणेश वंदना के साथ हुआ. जागरण मंडली के मुख्य गायक राजकुमार सहगल, ज्योति शर्मा व उनके सहयोगियों ने रात भर भजनों का गायन किया. जागरण में मौजूद श्रद्धालु रात भर ओम नम: शिवाय, भक्तों ने मिलजुल कर दरबार सजाया है, माता रानी फल देगी, आज नहीं तो कल देगी, डम-डम डमरू बजाने वाले, शेरावाली मैया का दीदार कर लीजीये आदि सुमधुर भजनों पर रात भर झूमते रहे. जागरण मंडली के साथ आये अजय कुमार महंथ ने माता रानी की कथा अंत में सुनायी तथा मुख्य यजमान द्वारा माता रानी की आरती कर जागरण का समापन किया गया.
व्यवस्था बनाये रखने में दिया सहयोग
माता के भगवती जागरण में काफी संख्या में रामगढ़ क्षेत्र से श्रद्धालु जुटे थे. इस दौरान व्यवस्था बनाये रखने में एससी बासुदेवा, रमण मेहरा, ओमकार मलहोत्रा, मंजीत साहनी, राजेंद्र पाल मारवाह, हेमेंद्र सोंधी, सुरेंद्र सोबती, जेके शर्मा, सुभाष चंद्र मारवाह, गुरमीत कैथ, सकत्तर लाल सिल्ली, नरेंद्र चंद्र मारवाह आदि ने व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग. जागरण मंडली के सभी सदस्यों को माता की चुन्नी ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
वार्षिकोत्सव का समापन आज
माता वैष्णो देवी मंदिर का रजत जयंती वार्षिकोत्सव समारोह का 18 फरवरी को समापन होगा. वार्षिकोत्सव माता के अटूट भंडारा व कंजक पूजन के साथ संपन्न होगा. मंदिर ट्रस्ट की ओर से अनुमान लगाया गया है कि इस वर्ष लगभग 20 हजार श्रद्धालु भंडारे में भाग लेकर माता का प्रसाद ग्रहण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें