Advertisement
12 सीरीज चेकडैम बनाने का निर्णय
रामगढ़ : लघु सिंचाई प्रमंडल रामगढ़ ने प्रमंडल के अलग-अलग प्रखंडों में 12 सीरिज चेकडैम बनाने की तैयारी पूरी कर ली है. चेकडैम के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. सभी योजनाओं के लिए प्राक्कलित राशि व टेंडर की तिथि की घोषणाकी गयी है. जिन योजनाओं की टेंडर तिथि निकाली गयी लघु सिंचाई […]
रामगढ़ : लघु सिंचाई प्रमंडल रामगढ़ ने प्रमंडल के अलग-अलग प्रखंडों में 12 सीरिज चेकडैम बनाने की तैयारी पूरी कर ली है. चेकडैम के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. सभी योजनाओं के लिए प्राक्कलित राशि व टेंडर की तिथि की घोषणाकी गयी है.
जिन योजनाओं की टेंडर तिथि निकाली गयी
लघु सिंचाई प्रमंडल विभाग रामगढ़ द्वारा स्वीकृत योजनाओं में विष्णुगढ़ प्रखंड के किचिनदाहा नाला में तीन व जमुनदाहा नाला में दो सीरिज चेकडैम बनाया जायेगा. इसकी प्राक्कलित राशि तीन करोड़ 48 लाख 47 हजार 574 रुपये है़
चुरचू प्रखंड के शिकारा नाला में दो, दुधी नाला में दो, धुदी नाला पर एक चेकडैम, प्राक्कलित राशि दो करोड़ 58 लाख, 79 हजार, 885 रुपये व गोला प्रखंड के सिपाही नाला, गोमती नाला व सनदोही नाला पर एक-एक चेकडैम बनाया जायेगा. इसकी प्राक्कलित राशि एक करोड़ 46 लाख, 2 हजार, 940 रुपये है. तीनों ही प्रखंडों में बननेवाले सीरिज चेकडैम का टेंडर डालने की तिथि 12 फरवरी 2016 शाम चार बजे से 19 फरवरी 2016 शाम पांच बजे तक है. जबकि टेंडर ओपनिंग की तिथि 26 फरवरी है.
वहीं मांडू प्रखंड के करमा बुढाखाप नाला, लोडुबा व किमो नाला पर एक -एक चेकडैम की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. इसका टेंडर तिथि भी जल्द निकाला जायेगा. इसके अलावे लघु सिंचाई विभाग ने प्रमंडल अंतर्गत प्रखंडों के लिए 17 योजनाओं (तालाब, आहर, मध्यम सिंचाई, लिफ्ट ऐरिगेशन) को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement