19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे से अतिक्रमण हटाने के लिए मिला 72 घंटे का अल्टीमेटम

रेलवे से अतिक्रमण हटाने के लिए मिला 72 घंटे का अल्टीमेटम

बरकाकाना. बरकाकाना रेलवे क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया है. प्रशासन ने शुक्रवार को सभी दुकान के बाहर नोटिस चिपकाया. पतरातू के सीओ मनोज कुमार चौरसिया ने बरकाकाना रेल प्रक्षेत्र के दुकानदारों से मुलाकात की. दुकानदारों ने कहा कि रेलवे डीआरएम से मुलाकात के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद ही दुकान तोड़ने की बात कही गयी थी. वैकल्पिक व्यवस्था के लिए दुकानदार अपने तरफ से प्रयास भी कर रहे हैं. सीओ ने कहा कि उन्हें अतिक्रमण हटाने का निर्देश मिला है. 24 नवंबर को अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश का पालन किया जायेगा. ज्ञात हो कि पूर्व में 25 अगस्त को अतिक्रमण हटाने के लिए दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. प्रशासनिक कारणों से अतिक्रमण हटाने का कार्य नहीं हो पाया था. रेलवे प्रक्षेत्र के दुकानदारों ने सांसद मनीष जायसवाल, विधायक रोशनलाल चौधरी, डीआरएम धनबाद से दुकानों को बचाने की अपील की थी. इसके बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. अब नोटिस मिलने के बाद से दुकानदार निराश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel