Advertisement
प्रभु यीशु के जन्म पर विशेष प्रार्थना
रात 12 बजते ही लोगों ने हैप्पी क्रिसमस की शुभकामना दी चर्चों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था रामगढ़ : गुरुवार की रात शहर के विभिन्न चर्चों में प्रभु यीशु के जन्म पर विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. प्रभु यीशु के जन्म पर रात 12 बजे ईसाई धर्मावलंबियों ने खुशियां मनायी. मौके पर […]
रात 12 बजते ही लोगों ने हैप्पी क्रिसमस की शुभकामना दी
चर्चों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था
रामगढ़ : गुरुवार की रात शहर के विभिन्न चर्चों में प्रभु यीशु के जन्म पर विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. प्रभु यीशु के जन्म पर रात 12 बजे ईसाई धर्मावलंबियों ने खुशियां मनायी.
मौके पर विभिन्न चर्चों में चरनी बनायी गयी थी. गुरुवार शाम से ही चर्चों में विशेष प्रार्थना शुरू कर दी गयी थी. प्रभु के जन्म के बाद आतिशबाजी की गयी. पूरी रात श्रद्धालु नाचते -गाते रहे. शहर के झंडा चौक स्थित सीएनआइ चर्च, बिजुलिया स्थित एजी चर्च, रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष स्थित संत मेरी चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया था.
बचपन प्ले स्कूल में क्रिसमस दिवस : रामगढ़. कांकेबार स्थित बचपन प्ले स्कूल में गुरुवार को स्कूल परिसर में क्रिसमस डे मनाया गया. क्रिसमस डे समारोह को लेकर सभी स्कूली बच्चे सांता क्लॉज बन कर आये थे. मौके पर बच्चों से जिंगल बेल्स कविता का भी गायन कराया गया. सभी बच्चों के बीच क्रिसमस केक भी काटा गया. प्राचार्या सुषमा पांडेय ने प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी घटना के बारे में बताया. शिक्षिकाओं ने लघु नाटिका का भी मंचन किया.
स्कूल की सह निदेशिका पूनम मंडल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को खेल-खेल में समाज की संस्कृति व त्योहारों से अवगत कराया जा सकता है. बच्चों को चॉकलेट व नन्हे-नन्हे सांता भी बांटे गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूनम मंडल, शिक्षिका अनिशा रंजन, स्नेहा कुमारी, जॉली सिन्हा, अनुशिखा सिंह, शिखा जायसवाल ने सराहनीय योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement